Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित

0
240
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम
  • वन मण्डल कार्यालय, जिला नगर आयुक्त, सभी ग्राम पंचायत व सभी वन राजिक अधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध है सूची

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ में हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को चिन्हित कर लिया गया है। इस सूची बारे में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो 15 दिन के अन्दर-अन्दर सूची के निरीक्षण के बाद अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने किया 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को पेंशन देने का प्रावधान

यह जानकारी देते हुए डीएफओ रोहतास सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम शुरू की गई हैं। इस स्कीम के तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को पेंशन देने का प्रावधान है। इसके तहत प्रति वृक्ष वार्षिक 2500 रूपये की पेंशन दी जाएगी। जो वृक्ष सरकार के आदेशों अनुसार इस स्कीम की सभी शर्ते पूर्ण करते हैं उन वृक्षों को महेंद्रगढ़ जिले में चिन्हित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत सभी सम्बन्धित गांवों से प्राप्त आवेदनों का वन मण्डल कार्यालय द्वारा गठित कमेटी ने नियमानुसार सत्यापन के उपरांत सही पाया है। उन वृक्षों की ग्राम वाईज सूची जिला स्तरीय प्राण वायु पेंशन कमेटी द्वारा वन मण्डल कार्यालय, महेंद्रगढ़ व जिला नगर आयुक्त में उपलब्ध करवाई गई है। इसकी प्रति सम्बन्धित सभी खण्ड कार्यालय, ग्राम पंचायत, वन राजिक अधिकारी कार्यालय, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी तथा मण्डल कार्यालय, महेंद्रगढ़ में उपलब्ध है ।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया 15 दिन का समय

उन्होंने बताया कि सूची बारे स्कीम अनुसार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई विरोधाभास व आपत्ति हो तो 15 दिन के अन्दर-अन्दर उक्त सूचियों के निरीक्षण उपरांत अपनी आपत्ति लिखित में वन मण्डल कार्यालय, महेंद्रगढ़ व रेंज कार्यालय, महेंद्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी में जमा करवा सकता है ताकि आपत्ति बारे कमेटी द्वारा निर्णय लिया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय पर आपत्ति प्राप्त न होने की अवस्था में इस सूची को सही मानते हुए आगामी कार्यवाही वन मण्डल कार्यालय, महेंद्रगढ़ द्वारा अमल में ला दी जाएगी।

यह भी पढ़े  : Health Tips For Kids :इन कारणों की वजह से बच्चों के पेट में बार-बार हो जाते हैं कीड़े, ध्यान देने योग्य बातें

यह भी पढ़े  : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन

Connect With Us: Twitter Facebook