हरियाणा प्रगति रैली की सफलता से बौखलाया विपक्ष – ओमप्रकाश बागड़ी Haryana Pragati Rally

0
474
Haryana Pragati Rally
Haryana Pragati Rally

आज समाज डिजिटल, रोहतक :

Haryana Pragati Rally: ओम प्रकाश बागड़ी के नेतृत्व में कलानौर हल्के से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रगति रैली में शिरकत की। ओमप्रकाश बागड़ी ने कहां की कलानौर हल्का ही नहीं बल्कि रोहतक जिले की चारों विधानसभाओं के लोगों में जन जन के प्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की रैली मे आने का भारी उत्साह था ओर रैली में आया जनसैलाब मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आतुर दिखा।

ये भी पढ़ें : रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली पर आधारित पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन Haryana Central University (HKV), Prof.Tankeshwar Kumar

मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं (Haryana Pragati Rally)

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं उन्होंने कहा कि कलानौर हल्का बेशक हरियाणा विधानसभा में विपक्ष में हो लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कलानौर के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री का जितना स्नेह अपने स्वयं के विधानसभा क्षेत्र से है उतना ही स्नेह कलानौर हल्के से है।
ओमप्रकाश बागड़ी ने कहा कि आज भी पक्ष मुद्दा विहीन होकर केवल अपने आप को राजनीतिक रूप से स्थापित करने में लगा हुआ है।

हरियाणा उन्नति और तरक्की के मार्ग पर बढ़ रहा है (Omprakash Bagri)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज तो नाइट पार्टियों में मनोरंजन कर रहे हैं और कांग्रेसी रसातल में जा चुकी है। बागड़ी ने कहा कि हरियाणा के विकास पुरुष मनोहर लाल जी की जन हितेषी नीतियों के कारण नए केवल हरियाणा उन्नति और तरक्की के मार्ग पर बढ़ रहा है बल्कि मनोहर सरकार की मनोहर नीतियां देश के अन्य राज्यों के लिए भी रोल मॉडल साबित हो रही है।

सैकड़ों की संख्या में कलानौर के कार्यकर्ताओं ने रैली में लिया भाग (Haryana Pragati Rally)

उनके साथ सी. एम. विंडो सहायक एडवोकेट सुरेंद्र माडू, जगमोहन सैनी, अंकित शर्मा, मुकेश खेरडी, जगबीर ककराना, सुरेंद्र सैंपल व सैकड़ों की संख्या में कलानौर के कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया।

ये भी पढ़ें : संत की तरह हरियाणा की जनता की सेवा कर रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल : अमरिंदर सिंह अरोड़ा Amarinder Singh Arora

ये भी पढ़ें : हकेवि में कार्यशाला आयोजित, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के भविष्य के स्वरूप विषय पर केंद्रित रही कार्यशाला Haryana Central University

Connect With UsTwitter Facebook