हरियाणा पॉवर कारपोरेशन कर्मचारी यूनियन की बैठक सम्पन्न

0
265
Haryana Power Corporation Employees Union's meeting concluded

आज समाज डिजिटल, रोहतक :

  • संगठन के पदाधिकारियों से अधिकारी कर रहे सौतेला व्यवहार : रमेश तंवर

हरियाणा पॉवर कारपोरेशन अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन की एक अहम बैठक राज्य प्रधान रमेश तंवर की अध्यक्षता में आफिसर रेस्ट हाऊस के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन सर्कल सचिव रोहतक बिजेंद्र भाटिया ने किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य चारों बिजली निगमों में हमारी यूनियन के कर्मचारियों पर सांगठनिक तौर पर हो रहे अत्याचारों पर विचार-विमर्श करके, उनके खिलाफ आवाज उठाने  बारे रहा। मुख्य वक्ता राज्य प्रधान रमेश तंवर ने कहा कि बिजली निगम में हमारी यूनियन के कर्मचारियों के साथ सांगठनिक तौर पर अधिकारियों के द्वारा बहुत ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप हमारे अनेकों कर्मचारियों की गलत तरीके से चार्जशीटें दाखिल करके उनकी प्रमोशनों में रुकावटें पैदा कि जा रही है। जिसे संगठन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा।

राज्य महासचिव राजेश चन्द सिरोही व सर्कल सचिव बिजेंद्र भाटिया ने कहा कि हमारी यूनियन के कर्मचारियों को रोस्टर प्रणाली के मुताबिक प्रमोशन न देकर उनके आरक्षित स्थान पर सामान्य श्रेणी के कर्मचारियों को गलत तरीके से प्रमोशन देकर हमारे कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिससे हमारे संगठन के कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। इसलिए हमारी यूनियन निगम प्रशासन से मांग करती है कि प्रत्येक सर्कल में रोस्टर रजिस्टर बनवाकर हमारे कर्मचारियों की प्रमोशन रोस्टर बिन्दुओं के तहत की जाए।

बैठक में नेताओं व कर्मचारियों ने भाग लिया

बैठक में मुख्य रूप से कानूनी सलाहकार महावीर सिंह नरवाल, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान पवन भालोट, राज्य उपप्रधान नरसी दास मुवाल, सुनील पंवार, राजेश खिंची, सह सचिव दिनेश बुगालिया, मुनिराम छाछिया, उप मुख्य संगठनकर्ता बिजेंद्र बहादुरगढ़, विजय कटारिया, उप प्रैस सचिव विनोद रोहिल्ला, सर्कल सचिव राजेन्द्र कपूरी नारनौल, सुनील कुमार झज्जर, सुरेन्द्र हडोदी भिवानी, सर्कल आर्गेनाइजर अशोक कुमार, रामसिंह कालसन, जगदीश, संजीव कुमार, सुनील दहिया, विजय रंगा, नवीन यादव, विनोद मेहरा, राजेश कुमार, अनूप कुमार, प्रदीप सारसर, पवन कांगड़ा, रमेश कुमार जेई, सदानंद जेई, वजीर सिंह चौहान जेई, सुखचैन जेई आदि अनेकों नेताओं व कर्मचारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने खरीफ की फसल खराब होने पर मांग मुआवजा

ये भी पढ़ें : जवाहर नवोदय स्कूल में दाखिला ऑनलाइन शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook