Haryana Power Corporation : एससी, एसटी एंड बीसी कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न : सुनील किठाना

0
249
एससी, एसटी एंड बीसी कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न
एससी, एसटी एंड बीसी कर्मचारी यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Power Corporation, रोहतक, 28 अगस्त: 
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन की 30 जुलाई 2023 को रेवाड़ी में गठित केंद्रीय कार्यकारिणी के कार्यकाल 2023-2025 की प्रथम राज्य स्तरीय मीटिंग रमेश तंवर राज्यप्रधान की अध्यक्षता में जाटव धर्मशाला झज्जर में सम्पन्न हुई और मंच संचालन मंगतराम सर्कल सचिव झज्जर ने किया।

मीटिंग में संगठन का विस्तार करने सहित कर्मचारियों के अनेकों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी की सहमति से अनेकों निर्णय लिए गए जैसे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करवाना, चारों बिजली निगमों में तकनीकी कर्मचारियों के लिए जोखिम भत्तालागू करवाना, ग्रुप डी से लेकर ग्रुप ए तक के सभी अनुसूचित जाति के कर्मचारियों व अधिकारियों का रोका हुआ प्रमोशन में आरक्षण तुरंत प्रभाव से लागू करवाना, 17 जून 1995 से अनुसूचित जाति के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का बैकलॉग रोस्टर प्रणाली से भरवाना, यूनियन के खाते को दुरूस्त करवाना, समय-समय पर चारों निगमों के मैनेजिंग डायरेक्टरों से मीटिंग करके कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करवाने सहित संगठन को मजबूती प्रदान करना रहा।

मीटिंग में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर बोलते हुए रमेश तंवर राज्यप्रधान व राजेश चंद सिरोही राज्य महासचिव ने कहा उपरोक्त सभी मांगों को लेकर संगठन बहुत जल्द ही हरियाणा सरकार के समक्ष ज्ञापनों के माध्यम से कर्मचारी के हकों की आवाज़ उठाएगा। उपरोक्त सभी जानकारी देते हुए सुनील किठाना राज्य प्रैस सचिव ने बताया कि सर्कल झज्जर में रमेश तंवर राज्यप्रधान सहित समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी का फूलमालाओं व मोमेंटो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मीटिंग में पूरे हरियाणा से केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर रमेश तंवर राज्यप्रधान, राजेश चंद सिरोही महासचिव, रणधीरसिंह सिंहमार चेयरमैन, हेमराज बाहमणिया वरिष्ठ उपप्रधान, परमालसिंह उपमहासचिव, बिजेंद्रसिंह भाटिया मुख्य संगठनकर्ता, राजेंद्रसिंह गोठवाल कपूरी वित्तसचिव, विनोद रोहिला कानूनी सलाहकार, दिनेश बुंगालिया ऑडिटर, रामसिंह कालसन उपप्रधान, रमेश दहिया उपमुख्य संगठनकर्ता, मंगतराम सर्कलसचिव झज्जर, यशपाल जेई सर्किल ऑर्गेनाइजर झज्जर सहित अनेकों केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

यह भी पढ़ें : Reliance Industries : अंबानी परिवार की नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल, नीता अंबानी का इस्तीफा

Connect With Us: Twitter Facebook