Haryana Polls 2024: आज प्रचार का आखिरी दिन, 5 को डाले जाएंगे वोट

0
38
Haryana Polls 2024: आज प्रचार का आखिरी दिन, 5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
Haryana Polls 2024: आज प्रचार का आखिरी दिन, 5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट

Haryana Assembly Elections, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज और कल का दिन बाकी है और प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा। प्रदेश में चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से शुरू हुए प्रचार के दौरान बीजेपी व कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदान के लिए पूरी तैयारियां कर चुका है और अब काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अंतिम दिन भी पूरा जोर लगाएंगी पार्टियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री व कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कई अन्य नेता हरियाणा में धुआंधार प्रचार कर चुके हैं। बीजेपी व कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार के अंतिम दिन आज भी अपना पूरा जोर लगाएंगी।

राहुल आज इन जगह करेंगे जनसभाएं

राहुल गांधी महेंद्रगढ़ और नूंह में दो चुनावी रैलियों के जरिये आज छह हलकों फिरोजपुर झिरका, नूंह, नारनौल, पुन्हाना, अटेली और महेंद्रगढ़, के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे। बता दें कि 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ के साथ ही नूंह की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने विजय हासिल की थी। नारनौल व अटेली में बीजेपी जीती थी। राहुल पानीपत ग्रामीण और पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे।

बीजेपी : यूपी, असम व उत्तरांखड के सीएम करेंगे रैलियां

बीजेपी नेतृत्व भी आज फिर पूरी ताकत लगाएगा। पार्टी की ओर से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज कलायत, सफीदों और शाहाबाद में रैली करेंगे। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हरियाणा के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगेञ वह गुरुग्राम और बल्लभगढ़ में रैली करेंगे। इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अंबाला सिटी, पलवल व गन्नौर में जनसभाएं करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज फिर प्रदेश में पहुंचेंगे। बीते कल उन्होंने यमुनानगर के साढौरा में रैली की थी।

20 हजार से ज्यादा मतदान केंद

हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए 4 अकटूबर को रवाना होंगी। चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से इस बार रिहायशी क्षेत्रों की 114 इमारतों के साथ ही झुग्गी झोपड़ियों में 87 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए हैं।

3460 बूथ संवेदनशील

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक 3460 बूथ संवेदनशील और 138 बूथ असंवेदनशील घोषित किए हैं। इनमें अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। राज्य में पैरामिलिट्री फोर्स की 225 कंपनियों के अलावा मतदान के दिन पुलिस के 29,000 जवान विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे। चुनाव के लिए रिजर्व इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सहित कुल 27,866 ईवीएम का बंदोबस्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Delhi Crime: दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डाक्टर की गोली मारकर हत्या