• कालका विधानसभा को नंबर वन पर लाना हमारा लक्ष्य
  • भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा मजबूत, समर्पित नेता

Haryana Elections 2024, (आज समाज), कालका: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में अपने प्रचार अभियान के तहत सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को नानकपुर गांव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्तिकेय लगातार गांव-गांव, घर-घर जाकर कर शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं। उनके लगातार प्रचार से शक्ति रानी शर्मा की जीत की संभावना निरंतर बढ़ती जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि शक्ति रानी शर्मा कालका के विकास के लिए काम करेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections 2024: प्रदीप चौधरी ने कभी कालका का भला नहीं सोचा : विनोद शर्मा

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे क्षेत्र के लोग

कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को रामपुर जंगी, मढ़ावाला, कोना, रामनगर (खोली), करनपुर, खेड़ावाली चौक, शर्मा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड और सुभाष नगर में भी प्रचार किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कालका के विकास के लिए भाजपा जरूरी है। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

बहाने करते रहे स्थानीय विधायक

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक बहाने करते रहे कि उनकी सरकार नहीं है। विधायक ने 31 साल में बहानेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, मेरी माता और मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और कालका विधानसभा को 1 नम्बर पर लाना हमारा लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें :  Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

सांसद ने कहा, मैंने एचएमटी का मुद्दा उठाया, इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर भी मैं केंद्र सरकार के संपर्क में हंू। उन्होंने कहा, कर्मचारियों की वीआरएस और ग्रेच्यूटी का मुद्दा भी उठाने का काम करके हम पूरा करवाएंगे। सांसद ने कहा, जिस तरह से पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला में विकास करवाया है उसी तर्ज पर कालका विधानसभा के तमाम मंडलों का विकास हम करवाएंगे।

इलाके का विकास करवाने में विफल रहे विधायक

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक खुद मानते हैं कि वह इलाके का विकास करवाने में विफल रहे हैं। वह जनता के मुद्दे तक नहीं उठा पाए। उन्होंने कहा, हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है। नशा तस्करों के पास कालका विधानसभा छोड़ने का 8 तारीख तक का समय है। हालांकि वे अभी से यहां से पलायन करना शुरू कर चुके हैं। उन्हें पता है हमारे आते ही वह विधानसभा से बाहर हो जाएंगे।

शक्ति रानी शर्मा कालका के विकास के लिए प्रतिबद्ध

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि शक्ति रानी शर्मा एक मजबूत और समर्पित नेता हैं जो कालका के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शक्ति रानी शर्मा को अपना समर्थन दें और उन्हें जीताने में मदद करें। सांसद ने शक्ति रानी शर्मा के विजन और उनके द्वारा प्रस्तावित योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें :  Haryana Chunav: अगले 5 वर्षों में कालका को बनाएंगे नंबर वन : शक्ति रानी शर्मा