Haryana Politics Update: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा

0
171
Haryana Politics Update
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Politics Update, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ पद से इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ में पहले मुख्यमंत्री आवास पर सीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई और इस दौरान सीएम ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया। बैठक के बाद पूरी कैबिनेट ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और फिर सीएम के साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।

  • सीएम पद के लिए नामों में नायब सैनी और संजय भाटिया
  • राज्य के गृह मंत्री अनिल विज भी हो सकते हैं नए मुख्यमंत्री

बीजेपी अब नए सिरे से अपने दम पर बनाएगी सरकार

हरियाणा में अब बीजेपी नए सिरे से अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। साथ ही मंत्रिमंडल गठित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए नए नामों में नायब सैनी और संजय भाटिया के नाम चचार्ओं में बने हुए हैं। बैठक में कुछ निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे। सीएम मनोहर लाल गाड़ी से जब राजभवन गए तो उनके साथ गांड़ी में गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे। विज के चेहरे में मुस्कान थी। ऐसे में संभावना है कि विज भी हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं। सीएम के अलावा, अन्य सभी मंत्री भी अपनी-अपनी गाड़ियों में हुए राजभवन पहुंचे थे।

नए सीएम पर सस्पेंस, आज ही होगा शपथ ग्रहण समारोह

जानकारी यह भी है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर को ही होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, सीएम कौन होगा, इस अभी सस्पेंस बना हुआ है।

बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन से बनी थी सरकार

गौरतलब है कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी और जनता जननायक पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन से सरकार बनी थी। नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होगा। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी, लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी। वहीं, जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

बीजेपी और जजेपी में पहले से गठबंधन न होने की चर्चा

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और जजेपी में पहले से गठबंधन न होने की चर्चार्एं थीं। कुछ दिनों से सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी अकेले 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि, इस बीच जजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

बहुमत का आंकड़ा 46, बीजेपी के साथ 48 विधायक

हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है और मौजूदा समय में बीजेपी के पास 41 विधायक हैं। उन्हें 6 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा बीजेपी को गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है। अगर जेजेपी अलग होती है तो बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन होगा। वहीं कांग्रेस के 30 विधायक हैं, जबकि जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। इंडियन नेशनल लोकदल (अभय चौटाला) के पास एक विधायक है और एकि एमएलए निर्दलीय है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.