Haryana Politics News: हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

0
218
Haryana Politics News
सांसद बृजेंद्र सिंह ।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Politics News, चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार जजपा के साथ गठबंधन जारी रखने पर बृजेंद्र सिंह और उनके पिता व  पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ने का एलान किया था। साथ ही सूत्रों के अनुसार बृजेंद्र सिंह सीट को लेकर आश्वस्त नहीं थे। बीजेपी के आंतरिक सर्वे में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद हिसार लोकसभा से पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ,पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ,डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को उतारने की तैयारी चल रही थी।

पिता बीरेंद्र सिंह के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे बृजेंद्र

बृजेंद्र पिता बीरेंद्र सिंह के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होंगे। बता दें कि बीरेंद्र सिंह 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाकर केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाया गया था। उनकी पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से विधायक बनाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीरेंद्र सिंह ने बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट दिलाया था। अब दस साल बाद बीरेंद्र सिंह का परिवार कांग्रेस में वापसी कर रहा है। पिछले तीन महीने में बीरेंद्र सिंह की पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ तीन मुलाकात हुई। इसके बाद सियासी गलियारों में बीरेंद्र सिंह के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी।

बीजेपी की टिकट को लेकर कोर कमेटी की बैठक आज

बता दें कि बीजेपी ने जजपा को एनडीए में शामिल किया है, लेकिन हरियाणा में जजपा के साथ सीट को लेकर अभी बीजेपी ने कोई ऐलान नहीं किया है। बीजेपी की टिकट को लेकर कोर कमेटी की एक बैठक आज देर शाम होने की संभावना है। इसमें बीजेपी कुछ सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.