Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh : 70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद

0
653
Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh

Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh : 70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh : हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जींद और सिरसा जिले से अलग-अलग मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 669 ग्राम हेरोइन जब्त की है। (Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh) हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देेते हुए बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

हेरोइन की सप्लाई इन एरिया में की जानी थी

नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिला निवासी संजय कुमार उर्फ सोनू व सीकर, राजस्थान केे रामकिशन को जींद जिले के बेलारखान गांव के पास से गिरफ्तार किया। (Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh) तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 514 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जहां संजय के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई वहीं रामकिशन को 102 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि जब्त हेरोइन की सप्लाई नरवाना, तथा पंजाब के संगरूर और पटियाला एरिया में की जानी थी।

वहीं एक अन्य मामले में, सीआईए की टीम द्वारा कार सवार अनूपगढ, श्रीगंगानगर, राजस्थान के निवासी मनीष कुमार उर्फ सोनू, दिनेश कुमार और मनोज कुमार को 100 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में सिरसा जिले के चैटाला गांव के पास में गिरफ्तार किया गया। (Haryana Police Seize Heroin Worth 70 Lakh) एक अन्य मामले में पन्नीवाला मोटा से गांव रोहिड़ावाली की ओर जा रही एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार में बैठे चार आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया।

Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर

Connect With Us : Twitter Facebook