मनोज वर्मा,कैथल:
हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए एक माह तक चलने वाले ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल पुलिस से डीएसपी रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है जो बच्चों के साथ-साथ गुमशुदा महिलाओं व अन्य व्यक्तियों की भी तलाश करेगी। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन स्माईल अभियान की सफलता के लिए सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों तथा अन्य यूनिट इंचार्जों को भी आदेश दिए गए है।

कैथल पुलिस नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है

टीम में महिलाओं और बच्चों से पूछताछ करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पुलिस का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के बारे में जागरूकता और नागरिकों को मानव तस्करी के बारे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर उसकी रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिले के मानव तस्करी विरोधी इकाइयों, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, डब्ल्यूसीडी/डीसीपीयू विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर टीम (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण), बाल कल्याण समितियां (सीडब्ल्यूसी) आदि विभागों की भी सहायता ली जाएगी। यह अभियान कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के बचाव और उनके पुनर्वास के लिए भी है।

कैथल पुलिस नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना किसी देरी के नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी और पुलिस कंट्रोल रूम व डायल 112 पर दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त अभियान में उन नाबालिगों को भी रेस्क्यू किया जायेगा जो या तो घरेलु नौकर अथवा छोटे उद्योगों में बाल श्रमिकों की तरह काम कर रहे हैं या फिर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर लावारिसों की तरह रह रहे हैं या भीख मांग रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के कार्य की उ‘च अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जायेगी।

यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

यह भी पढ़ें : अकादमी के अनिल कुमार ने योग में जीता रजत पदक

Connect With Us: Twitter Facebook