सोनीपत से तीन आतंकी गिरफ्तार : Haryana Police Arrested 3 Terrorist

0
735
Haryana Police Arrested 3 Terrorist
Haryana Police Arrested 3 Terrorist

Haryana Police Arrested 3 Terrorist

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Haryana Police Arrested 3 Terrorist : दिल्ली से सटे सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। हरियाणा के सोनीपत की पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आतंकी खालिस्तान ग्रुप से जुड़े हुए हैं। सीआइए-वन ने जिले के गोहाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब तीनों को पकड़ा तो उनके आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उनके पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार मिले है।

lso Read : हरियाणा में सिर्फ इनेलो ही आम जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है : अभय चौटाला : INLD Is Fighting For The Interests

तीन देशों में फैला नेटवर्क  

तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं। तीनों पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों से लगातार संपर्क में रहते थे। आतंकी संगठन खालितस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिख फार जस्टिस से जुड़े हुए थे। पंजाब में एक हत्या कर चुके हैं और मतदान से पूर्व पंजाब में कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात को ही पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था। पंजाब पुलिस से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके दो और साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Haryana Police Arrested 3 Terrorist

Also Read : वोटिंग रफ्तार बढ़ी, एक बजे तक 34.10 फीसद मतदान : Voting Speed Increased

Also Read : देश में पिछले 24 घंटों में 19,968 कोरोना केस के साथ 673 मरीजों की मौत : Corona Update Of 20 February 2022

Connect With Us : TwitterFacebook