Haryana Plywood Manufacturing Association : प्लाईवुड व्यापारियों को सस्ते रेट में प्लाईवुड बनाने के लिए मिलेगा बैंबू (बांस)

0
314
प्लाईवुड व्यापारियों को सस्ते रेट में प्लाईवुड बनाने के लिए मिलेगा बैंबू
प्लाईवुड व्यापारियों को सस्ते रेट में प्लाईवुड बनाने के लिए मिलेगा बैंबू

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Plywood Manufacturing Association, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

हरियाणा प्लाईवुड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की शहर के एक होटल में हरियाणा सरकार के फॉर्न कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट के एडवाइजर पवन चौधरी के साथ मीटिंग हुई ।

मीटिंग में इन्वेस्ट इंडिया टीम के पदाधिकारी भी शामिल थे। प्लाइवुड व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी। मीटिंग के बाद संयुक्त टीम ने सुपर प्लाइवुड इंडस्ट्री में प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग को लेकर जानकारी जुटाई। एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी और वरिष्ठ उपप्रधान सतीश चौपाल ने बताया कि अभी प्लाइवुड के लिए पोपुलर और सफेदे की लकड़ी यूज कर रहे हैं। जोकि काफी महंगी पड़ती है। इससे प्लाइवुड पर लागत बढ़ती जा रही है।

मीटिंग में विचार हुआ है कि नॉर्थ ईस्ट से बैंबू की लकड़ी प्लाइवुड बनाने में यूज हो सकती है। वहां पर काफी मात्रा में यह लकड़ी पैदा होती है। इसे यमुनानगर में लाया जा सकता है। सरकार इसे वहां से यमुनानगर में ट्रेन के माध्यम से लाने की परमिशन दे सकती और इस पर सब्सिडी भी सरकार दे सकती है। पवन चौधरी ने बताया कि हरियाणा सरकार व्यापारियों के लिए काम कर रही है। जल्द ही 40 कंपनियों के पदाधिकारी और 10 विभाग के ऑफिसर तंजानिया देश में जाकर वहां की इंडस्ट्री को देखेंगे कि कैसे काम हो रहा है। ताकि उसी तरह से यहां पर भी काम किया जा सकते।

यह भी पढ़ें : Cold Coffee Recipe: गर्मी से राहत पाने के लिए घर पर ऐसे बनाये बेस्ट कोल्ड कॉफी, ये है आसान तरीका

यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई

Connect With Us: Twitter Facebook