प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकार की खेल नीति और खिलाडियों की मेहनत के बल पर हरियाणा खेल हब के रूप में उभर कर सामने आया है। ओलम्पिक खेलो सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाडियों ने सर्वाधिक मैडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढाया है।
शिक्षामंत्री आज तेजली खेल परिसर यमुनानगर में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाडियों का सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए ओलम्पिक खेलो में हरियाणा के नीरज चोपडा, रवि दहिया, बजरंग पुनिया सहित अन्य खिलाडियो ने बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल युवाओं के लिए रोजगार और उज्जवल भविष्य का मार्ग खोलते है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा जिस देश के नागरिक जितने अधिक स्वस्थ होंगे वह देश उतनी ही तेज गति से विकास के मार्ग पर आगे बढेगा। उन्होने कहा कि खेलो से युवाओ मे अनुशासन, नेतृत्व और भाईचारे जैसे गुणो का संचार होता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विशेष तौर पर आमंत्रित ओलम्पिक गोल्ड मैडल विजेता नीरजा चोपडा के कोच नसीम अहमद का स्वागत भी किया।
उन्होने कहा कि सरकार छात्र जीवन से ही बच्चो और युवाओं को खेलो मे आगे बढने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। स्कूल स्तर पर खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही है। खिलाडियों को अच्छे खेल मैदान, आकर्षक इनाम राशि, डाईट की राशि मे बढौत्तरी और अच्छे प्रशिक्षक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूलो में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है और इस विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी विस्तृत चर्चा की गई है। किसान यूनियन द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर शिक्षामंत्री ने कहा कि कोई भी आंदोलन बेहतर आचरण मे रहकर किया जाना चाहिए और आंदोलन के नाम पर जनता को परेशान करना उचित नहीं है। आंदोलन मे शामिल लोगो द्वारा अव्यवस्था का महौल पैदा करने के कारण जहां सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने पर अधिक खर्च करना पड रहा है वहीं देश और प्रदेश का विकास भी प्रभावित होता है। उन्होने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान कानून के दायरे मे रहकर बातचीत से या संसद और विधानसभा में अपनी बात रखकर किया जा सकता है।
इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि यमुनानगर जिला में राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के तहत भारतोलन और लॉन टेनिस प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी खिलाडियों, अधिकारियों और प्रशिक्षको के ठहरने,भोजन, परिवहन, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उदघाटन सत्र में स्कूली छात्राओ ने स्वागत गीज प्रसतुत किया जबकि यमुनानगर की भारतोलन खिलाडी कशिश ने खिलाडियों को प्रतियोगिता मे खेल भावना से शामिल होने की शपथ दिलवाई।
उदघाटन सत्र में मेयर मदन चौहान एसडीएम सुशील कुमार, खेल विभाग के उपनिदेशक सुरजीत नरवाल, कोच नसीम अहमद, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश सहित खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।