Haryana Parivartan Padyatra 150th Day : इनेलो की परिवर्तन यात्रा का देशवाल पेट्रोल पंप पर किया गया स्वागत

0
312
Haryana Parivartan Padyatra 150th Day
अभय चौटाला का चांदी की मुकुट पहनाकर सम्मानित करते रणबीर देशवाल
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा को लेकर विधायक अभय सिंह चौटाला सायं जाटल रोड नहर बाईपास स्थित देशवाल पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यात्रा का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वे इस पदयात्रा में 15 सौ से अधिक गांवों के लाखों लोगों से रू-ब-रू हुए हैं और उनके साथ विचारों को सांझा किया है, लेकिन अब तक उन्हें एक भी बंदा ऐसा नहीं मिला है जो मौजूदा भाजपा गठबंधन सरकार से खुश हो। सभी गांवों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा मिला, सडक़ें पूरी तरह से टूटी हुई हैं, पीने के पानी का कोई प्रबंध नहीं है, अस्पतालों में डाक्टर नहीं है, स्कूलों में मास्टर नहीं है।

 

Haryana Parivartan Padyatra 150th Day
मंच पर उपस्थित अभय चौटाला, रणबीर देशवाल एवं अन्य

मुख्यमंत्री के गांव में ही बुरा हाल 

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि मुख्यमंत्री के गांव में ही बुरा हाल था और लोग मुख्यमंत्री को जमकर कोस रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में रहते लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती तो फिर उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में शत प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी और सबसे पहले लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई घोषणाएं की जो इनेलो की सरकार बनने पर प्रमुखता से पूरी करेंगे।

यात्रा निश्चित रूप से हरियाणा में राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी

इनेलो व्यापार मंडल के जिला प्रधान रणबीर देशवाल ने कहा कि इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा निश्चित रूप से हरियाणा में राजनीतिक बदलाव लाने का काम करेगी। रणबीर देशवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्व. देवीलाल द्वारा शुरू की गई 5 लाख बुजुर्गों की बुढ़ापा सम्मान पेंशन काट दी, 9 लाख पीले कार्ड काट दिए और आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया और उसके एवज में 1100 रुपए लूटने शुरू कर दिए। आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक न कराने की सूरत में 10 हजार रुपए जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने फैसला किया है कि इनेलो की सरकार बनते ही 1100 रुपए जो कार्ड लिंक करने के नाम पर लूटे गए हैं, उन्हें वापस करेंगे। इस मौके पर हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।