आज समाज डिजिटल, Haryana Panchayat Elections : हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का एलान हो गया है। दूसरे चरण में अम्बाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत यानी 9 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें चार जिले हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल को शामिल नहीं किया गया है। यानि कि इन 4 जिलों में तीसरे चरण में चुनाव होंगे।
वहीं जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए 9 नवंबर और सरपंच-पंच का चुनाव 12 नवंबर को होगा। पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर का मतदान 30 अक्टूबर को होगा लेकिन इसका परिणाम सभी जिलों के साथ ही आएगा।
नामांकन प्रक्रिया 21 से शुरू
नामांकन प्रक्रिया 21 से 28 अक्टूबर तक चलेगी। 29 को नामांकन की छंटनी होगी और 31 तक नाम वापसी हो सकेगी। 31 अक्टूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। प्रदेश में आप अमान्यता प्राप्त पार्टी है लेकिन पार्टी के मांग करने पर चुनाव चिन्ह दिया गया है। आम आदमी पार्टी को झाड़ू चुनाव चिन्ह मिलेगा।
पहले चरण में यहां होंगे चुनाव
बता दें कि पहले चरण में आयोग ने 10 जिले शामिल किए थे। लेकिन आदमपुर उपचुनाव की वजह से फतेहाबाद में चुनाव टाले जा चुके हैं। बाकी 9 जिलों पानीपत, भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला और यमुनानगर में पहले चरण में चुनाव होगा।
ये भी पढ़ें : IPU में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने की टिप्पणी, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने की खिंचाई की