Haryana Panchayat Election Live Voting : अम्बाला, करनाल समेत इन जिलों में हुई झड़पें, जानिए सारी जानकारी एक ही जगह

0
440
Haryana Panchayat Election Live Voting

आज समाज डिजिटल, Haryana Panchayat Election Live Voting : आज हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच पद के लिए मतदान जारी है। अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में सुबह 7 से वोटिंग शुरू हाे गई थी जो कि शाम  6 बजे तक चलेगी। शाम 6 बजे के बाद ही मतगणना शुरू होगी और रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। प्रदेश के कई जिलों में तो मतदान शांतिपूर्ण हो रहे हैं लेकिन कई जगहों से झड़प होने की खबरें आई है। अम्बाला में तो खूनी झड़प हुई है।

आइए जानते हैं पूरे प्रदेश में क्या-क्या और कहां हुआ?

अंबाला में हुआ खूनी संघर्ष (Haryana Panchayat Election Live Voting)

Panchayat Election Ambala Voting

अंबाला जिले में Panchayat Election के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। घटना गांव जनसुआ की है। आरोप हैं कि सरपंच पद की प्रत्याशी महिला के पति मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पोलिंग बूथ पर वोटर से पहले खुद बटन दबा रहा था, जिसका दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र कौर के समर्थकों ने विरोध किया।इस पर उसने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। रॉड से वार किए गए, जिससे शिंगारा सिंह और प्रीतम सिंह को चोटें आई हैं। घायलों को जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। गांव जनसुआ अंबाला ब्लाक वन में आता है।

पिलखनी में रुपए बांटने का मामला

अंबाला जिले के ही गांव पिलखनी में बीती रात रुपए बांटने का मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका मामला CCTV में भी कैद हो गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है। यहां एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर जबरदस्ती रुपए देकर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में वोट डलवाने के लिए 2 पक्षों में बहस

रेवाड़ी के गांव कसौली में Panchayat Election के दौरान हंगामा हो गया। यहां पर बुजुर्ग द्वारा वोट डालवाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा है। गांव में तनाव को माहौल बना हुआ है।  वहीं गांव सुलखा में ईवीएम में खराबी आने के चलते 45 मिनट से मतदान प्रक्रिया रुकी।

रोहतक में बोगस वोट को लेकर भिड़े दो पक्ष 

Rohtak Voting

उधर, रोहतक जिले के घरावठी के गांव में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। बताया गया है कि पंचायत चुनाव में बोगस वोट पोलिंग करने को लेकर रोहतक जिले के घरावठी गांव में दो पक्षों के बीच में झगड़ा हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया है। 

करनाल में चली तलवारें, 4 लोग बुरी तरह जख्मी

करनाल में भी पंचायत चुनाव के दौरान झड़प हुई है। यहां के निसिंग में गांव फतेहगढ़ में वोटिंग के दौरान नौकर की वोट डलवाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि यहां जमकर तलवारें चलीं। हमले में सुखविंदर सिंह ग्रुप के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सीन्द्र सिंह (60 वर्षीय) की हथेली कट गई। बता दें कि दर्शन सिंह ईशपाल खारा टिटहरी के पास बीते कई वर्षों से नौकरी करता है। वोट भी बनी हुई है।

इसी कारण दर्शन मालिक के साथ वोट डालने चला गया, लेकिन इसी दौरान नौकर की वोट को लेकर दूसरे पक्ष ने एतराज जता दिया, जिस कारण जमकर लड़ाई हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान ईवीएम भी तोड़ी गई, अभी फिलहाल फतेहगढ़ में पंचायत चुनाव बंद है।

सोहना में ग्रामीणों ने की ईवीएम और पोलिंग टीम बदलने की मांग

वहीं गुरुग्राम के सोहना के नुनेरा गांव में ग्रामीणों ने पोलिंग अफसर को सरपंच प्रत्याशी के घर से ईवीएम सहित पकड़ा है। इस दौरालन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ईवीएम और पोलिंग टीम बदली जाए। सरपंच पद के प्रत्याशी से पैसे लेने के आरोप भी लगाए हैं।

976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील

बता दें कि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया था कि दूसरे चरण के चुनाव में 9 जिलों में कुल 48,67,132 मतदाता हैं जिनमें 25,89,270 पुरुष, 22,77,795 महिलाएं है है जबकि 67 अन्य शामिल हैं। आज के चुनाव के लिए उक्त जिलों में कुल 5963 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं।

पंचायत चुनाव में अन्य जिलों का क्या है हाल?

सोनीपत : सोनीपत जिले में सुबह 7 बजे मतदान शुरु हो गया है। सोनीपत के 318 गांव में पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जा रहे है। जिले के 1476 उम्मीदवार मैदान में उतरे है जिनमें से 791 पुरुष व 685 महिला उम्मीदवार है।

Panchayat Election

3126 प्रत्याशियों के बीच फाइनल मुकाबला

अंबाला : अंबाला में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंच-सरपंच के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह शुरुआत में ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटी हुई है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। चौधरियों की चुनावी जंग में 3126 प्रत्याशियों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। कुल 4 लाख 64 हजार 367 मतदाता इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। 12 नवंबर यानी आज होने वाले 400 ग्राम पंचायतों के चुनाव में 1282 प्रत्याशी और 3159 पंचों में से 118 सीटों पर 1844 प्रत्याशियों में चुनावी जंग जारी है।

Haryana Election 2022

चरखी दादरी : जिले में आज 161 सरपंच पद और 502 पंच पद के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चारों ब्लॉक के मतगणना केंद्रों पर ही कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

Haryana Panchayat Election 2022

रेवाड़ी : रेवाड़ी में पंच व सरपंच पद का मतदान शुरु जारी है। प्रशासन ने मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। जिले में सरपंच पद के लिए मतदान में ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा जबकि पंच पद में बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। जिले में सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथ पर जुटी हुई है।

Haryana Election 2022

सिरसा : जिले में पंच-सरपंच चुनाव के लिए सिरसा में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। जिले में सरपंच पद के लिए 339 में से 306 जगह पर तथा पंच के लिए 3570 में से 922 जगह पर मतदान करवाया जा रहा है। जिले में 33 सरपंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं तथा 2562 पंच भी सर्वसम्मति से बने हैं। जिले में चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए करीब 35 सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है तो वहीं 3000 पुलिस कर्मचारियों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी होगी।

Haryana Panchayat Election 2022

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले में मतदान शुरू हो गया है। सुबह-सुबह ही लोग उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे है। 31 गांवों में पहले ही सर्वसम्मति बनने पर जिले की 371 पंचायतों में 1356 प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें से 660 महिला और 696 पुरुष प्रत्याशी हैं। (Haryana Politics)

Haryana Panchayat Election 2022

इंद्री : इंद्री में सरपंच-पंच के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook