आज समाज डिजिटल, अंबाला:
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज मंगलवार को पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के कार्यालय में पहुंचे। उनके साथ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका भी थे।

अशोक खेमका पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

हरियाणा राज्य भंडारण निगम के एमडी संजीव वर्मा की ओर से हाल ही में पंचकूला पुलिस को आईएएस अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। आईएएस अशोक खेमका की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई थी।

विज ने आम आदमी शिकायत पर उठाए सवाल

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला पुलिस को अशोक खेमका की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर एक आईएएस अफसर की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या हाल होगा। इस दौरान पंचकूला पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : करनाल में कांग्रेस का कान खोलो प्रदर्शन, तालाबंदी का अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण