Haryana Nuh Violence News: मुठभेड़ में हिंसा का एक और आरोपी ओसामा गिरफ्तार

0
449
Haryana Nuh Violence News
पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती आरोपी ओसामा

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Nuh Violence News, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में संलिप्त दंगाइयों को गिरफ्तार करने में पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। ओसामा उर्फ पहलवान नाम का  एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि हाल ही में इस तरह मुठभेड़ में नूंह हिंसा के कुछ आरोपी पकड़े गए हैं। नूंह पुलिस ब्रज मंडल हिंसा में 61 एफआईआर दर्ज कर अब तक 285 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नल्हड़ आगजनी में वांछित था

शुरुआती जानकारी के अनुसार, ओसामा नूंह के फिरोजपुर नमक का रहने वाला है। निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे एनकाउंटर के बाद दबोचा है। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा, एक खाली रौंद और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपी नल्हड़ आगजनी में वांछित था।

आठ टीमें गठित, आरोपियों की पहचान की जा रही

हिंसा में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमें बनाई गई हैं, जो जगह-जगह छापा मारकर आरोपियों की पहचान कर रही हैं। इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिले में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है, जो गहनता से मामले की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर 12 एफआईआर

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भी 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें से एक आरोपी को धरा गया है। पुलिस कप्तान का दावा है कि अब सोशल मीडिया पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी, क्योंकि कुछ लोग अभी भी सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाल रहे हैं और गलत कमेंट्स कर रहे हैं। पहले भी इसी सोशल मीडिया के कारण फसाद हुआ था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.