Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Nuh Violence, चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बीच एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद अब तक मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 260 हो गई है। ताजा मामला आज सुबह का है और गोली लगने के बाद आरोपी आमिर पकड़ में आया। मुठभेड़ जिले के टौरू इलाके में हुई।

  • देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद

आमिर पर था 25,000 रुपए का ईनाम

आमिर पर 25,000 रुपए का इनाम था और उसके खिलाफ लूटपाट और हत्या से संबंधित कई मामले दर्ज थे।
मुठभेड़ के दौरान उसे टांग में गोली लगी है। उपचार के लिए आमिर को नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकरियों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए। बता दें कि एक हफ्ते के अंदर नूंह में यह दूसरी पुलिस मुठभेड़ है। 15 और 16 अगस्त की दरिम्यानी रात को नूंह हिंसा में शामिल दो संदिग्ध दंगाइयों को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी।

तावडू की सीलखो पहाड़ी में छिपा था वाशिम

ताजा मामले में क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित को सूचना मिली थी कि आमिर तावडू स्थित सीलखो पहाड़ी के एक खंडहर में छिपा है। इस पर मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश को घेरकर चेतावनी दी, लेकिन उसने गोली चलानी आरंभ शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में आमिर को गोली लगी। वह ढिडारा तावड़ू का रहने वाला है।

31 जुलाई को कई वाहन जलाए व तोड़फोड़ की

हर वर्ष की तरह 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ ने बड़ा हमला कर कई वाहनों को जला दिया था। इसके अलावा कई दुाकनों व सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ की थी। हिंसा पड़ोसी गुरुग्राम तक फैल गई थी और झड़पों में छह लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook