Haryana North John of All India Shaheed Bhagat Singh Brigade : पानीपत में शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के नाम से बनकर रहेगा शहीद स्मारक : डॉ नवीन नैन भालसी

0
292
Haryana North John of All India Shaheed Bhagat Singh Brigade
डॉ नवीन नैन भालसी

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के हरियाणा नॉर्थ जॉन प्रभारी डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि पानीपत के रामलाल चौक पर वर्तमान सरकार के सहयोग से शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के नाम से शहीद स्मारक बन रहा है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कल कुछ अज्ञानी व्यक्ति व असामाजिक व्यक्तियों द्वारा रामलाल चौक पानीपत में बन रहे शहीद स्मारक का काम रोकने की कोशिश की गई परन्तु मैं बताना चाहता हूँ कि आज जो हम खुली हवा में स्वतंत्र होकर जो जीवन यापन कर रहे हैं ये सभी उन महान क्रांतिकारी शहीदों की देन है,उन शहीदों को जितना याद करके मान व सम्मान दिया जाए उतना कम है।

 

महापुरुषों के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने की बहुत ज्यादा जरूरत

डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज वर्तमान समय में कहीं न कहीं हमारे अमर शहीदों व महापुरुषों के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने की बहुत ज्यादा जरूरत है, इस अज्ञानता के कारण आज के युवा पथ भटक कर ऐसे कदम उठा लेते है जिसकी उनको बाद में ज्ञान होने पर शर्मिंदगी का अहसास होता है। डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि जो व्यक्ति ऐसे सर्व सामाजिक कार्यों में बाधा डालने का काम करते है उनको कहना व समझाना चाहता हूँ कि आप उन महान समाज सुधारक क्रांतिकारी की विचारधारा तो अपना नही सकते तो कम से कम सर्व सामाजिक कार्य को रोकने की चेष्टा ना करे। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी भालसी ने कड़े शब्दों में कहा है कि ये शहीद स्मारक बनकर रहेगा व जो भी असामाजिक व्यक्ति काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे उन सभी का शहीद भगत सिंह ब्रिगेड सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।