आज समाज डिजिटल, Haryana News : हम सभी मई के मध्य में पहुंच गए हैं। दिन के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ती जा रही है। पंजाब का तापमान यदि 46 डिग्री सेल्सियस नोट किया जा रहा है तो हरियाणा इससे एक पायदान ऊपर यानी कि 47 डिग्री को क्रास करने की फिराक में है। इस बीच चंडीगढ़ में तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट बदलेगा रंग
फिलहाल मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। इसके साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि पिछले दो दिनों से उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप रविवार को बढ़ सकता है। विभाग ने गर्मी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल गर्मी से ज्यादा राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
हरियाणा के सिरसा में शनिवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हिसार और बठिंडा के मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 46.4 डिग्री सेल्सियस और 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से छह डिग्री अधिक है।
चार अलर्टों की ये है परिभाषा
मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंग कोड का उपयोग करता है। जिसमें ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखें और अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें) शामिल है। आईएमडी ने अगले सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक यह पांचवीं हीट वेव है, इससे पहले एक मार्च में और तीन अप्रैल में आ चुकी हैं।
अगले दो महीनों में शुष्क रहेगा मौसम
विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप लू की स्थिति गंभीर हो सकती है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आने के साथ 16 और 17 मई को चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा के उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े