Haryana News : प्रत्येक जिले में एक गौशाला को नस्ल सुधार के लिए लेंगे गोद: कंवरपाल

0
203
Haryana News : प्रत्येक जिले में एक गौशाला को नस्ल सुधार के लिए लेंगे गोद: कंवरपाल
Haryana News : प्रत्येक जिले में एक गौशाला को नस्ल सुधार के लिए लेंगे गोद: कंवरपाल

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशु पालन एवं डेयरी मंत्री (Minister of Agriculture & Farmers Welfare and Animal Husbandry & Dairying) कंवरपाल (Kanwar Pal) ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिला में कम से कम एक गौशाला (Cowshed) को गायों की नस्ल सुधारने के लिए गोद लिया जाए ताकि प्रदेश में फिर से दूध की मात्रा में बढ़ोतरी हो सके।

उन्होंने पंचकूला (Panchkula) में स्थित पैट एनिमल मैडिकल सेंटर (Pet Animal Medical Center, PAMC) की तर्ज पर सभी जिलों में 1-1 पैट केयर सेंटर (Pet Care Center) खोलने की संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए ताकि वहां पर बीमार एवं घायल पालतू जानवरों के अलावा पक्षियों का भी समुचित उपचार किया जा सके।

कंवरपाल यहां हरियाणा निवास में पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Animal Husbandry and Dairying Department) के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, महानिदेशक डॉ एलसी रंगा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने प्रदेश में गायों की नस्ल में सुधार के विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बछड़ों की बजाए बछड़ियों की जन्म दर बढ़ाने पर फोकस करें क्योंकि वर्तमान मशीनी युग में कृषि आदि के कार्यों में बछड़ों का प्रयोग न के बराबर हो गया है।

उन्होंने कहा कि हर जिला में कम से कम एक गौशाला को नस्ल सुधार के लिए विभाग द्वारा गोद लिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ज्यादा दूध देने वाली गायों की संख्या बढ़ सके।

उन्होंने पंचकूला में स्थित PAMC की तर्ज पर राज्य के अन्य जिलों में भी पैट केयर सेंटर खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में छोटे परिवार होने के कारण विशेषकर शहरी क्षेत्रों में पालतू जानवर रखने का प्रचलन बढ़ा है। इन जानवरों एवं पक्षियों के ईलाज के लिए प्रत्येक जिला में समुचित जगहों पर पैट केयर सेंटर खोले जाने चाहिएं।

कंवरपाल ने सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में पीने के शुद्ध पानी के लिए आरओ, बिजली की हर समय उपलब्धता के लिए इन्वर्टर, रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए कंप्यूटर तथा आवश्यकता के अनुसार स्टेशनरी का सामान खरीदने के निर्देश दिए।

उन्होंने पशु चिकित्सा संस्थानों के नए भवनों हेतु जमीनों की शर्तों में आवश्यक संसोधन करने तथा सिविल कार्यों के लिए सिविल डिपार्टमेंट विंग (Civil Department Wing) का गठन करने की दिशा में भी उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री कंवरपाल ने प्रदेश के गुणवत्तापूर्ण पशुपालन में अधिक से अधिक सुधार करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी कार्य के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : नवचयनित ब्यूरोक्रेटस को सीपीएस सीएम राजेश खुल्लर ने दिए गुरु मंत्र