Haryana News : TGT अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट व डिटेल रिजल्ट दो दिन में होगा जारी: नायब सिंह सैनी

0
184
Haryana News : TGT अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट व डिटेल रिजल्ट दो दिन में होगा जारी: नायब सिंह सैनी
Haryana News : TGT अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट व डिटेल रिजल्ट दो दिन में होगा जारी: नायब सिंह सैनी

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजन अनुसार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी शिक्षक देश के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लें।

जिस प्रकार आपने अपनी कड़ी मेहनत से अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है उसी प्रकार देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए भी भावी पीढ़ियों को निरंतर तराशने का कार्य करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला (Panchkula) में आयोजित नवनियुक्त ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (Newly Appointed Trained Graduate Teachers) के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम (State Level Orientation Programme) में प्रदेशभर से आए अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त TGT अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 2 दिन में पूरी पारदर्शिता के साथ TGT अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट (Waiting List) के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट (Detail Result) भी निकाल दिया जाएगा। उन्होंने TGT अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस रिजल्ट में बेटियों ने भव्य प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्थान प्राप्त किया है।

मनु भाकर को दी शुभकामनाएं Haryana News

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक-2024 (paris olympics) में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा (10m air pistol) में मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने पर विख्यात निशानेबाज मनु भाकर (manu bhaker) को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त TGT अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमारी सरकार के लिए गर्व का दिन है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार भारत को विकसित भारत बनाने के लिए आने वाली पीढ़ियों को तराशने का काम आप करने वाले हैं।

आप सभी अपनी मेहनत के बलबूते पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे टीचर्स ड्यूटी के बाद भी स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाने का पुनीत कार्य करते हैं। शिक्षा के प्रचार की यह भावना एक टीचर में अवश्य होनी चाहिए। आप शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितना आप शिक्षा को बाटेंगे, उतना ही आपका नाम ऊंचा होगा। उतना ही आप आगे बढ़ेंगे।

1,41,000 युवाओं को काबिलियत के आधार पर प्रदान की सरकारी नौकरी Haryana News

पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में भर्तियों की लिस्ट रिजल्ट आने से पहले अखबारों में छप जाती थी। आज अखबार में खबर छपती है कि रिक्शा चालक का बेटा हरियाणा में HCS बना है। ये बदलाव वर्तमान सरकार ने गत 10 वर्षों में सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि बिना खर्ची-बिना पर्ची के मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा गत लगभग 10 वर्षों में 1,41,000 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि विपक्ष भी बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारी झूठ का सहारा लेकर, भ्रम की स्थिति को पैदा कर लोगों को बरगलाकर देश व प्रदेश को कमजोर करने का काम करती थी। विपक्ष में बैठे लोग कहते हैं कि हम सत्ता में आये तो पोर्टल (Portal) को खत्म कर देंगे।

मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे ही लोगों ने आज भर्ती रोको गैंग खड़ा कर दिया गया है। जो भर्ती सरकार निकालत है, वह रोकने के लिए कोर्ट में चले जाते हैं। ऐसे समाज विरोधी ताकतों से आपको सावधान रहना है और अन्य को भी सतर्क करना है।

माता-पिता के बाद शिक्षक की सर्वाधिक अहमियत Haryana News

नवनियुक्त अध्यापकों को बधाई देते हुए हरियाणा की शिक्षा मंत्री (Education Minister) सीमा त्रिखा (Seema Trikha) ने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता के लिए नहीं जनता की सेवा करने के लिए है। जनता ही हमारा परिवार है और मुख्यमंत्री भी प्रदेश की पौने 3 करोड़ की आबादी के अभिभावक बनकर सेवा कर रहे हैं तथा मनोहर नीतियों को आगे बढ़ा रहे है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी सरकार में पारदर्शी तरीके से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है। शिक्षा मंत्री ने वर्तमान सरकार को समदर्शी और पारदर्शी बताते हुए कहा कि प्रदेश की नायाब सरकार ने TGT की नियुक्ति करके रिकॉर्ड तोड़ काम किया है।

उन्होंने कहा कि TGT अपनी काबिलियत के आधार पर स्कूलों में पदभार संभाल रहे है इसलिए प्रधानमंत्री के अमृतकाल के संकल्प को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाएं।

मेरिट के आधार युवाओं को मिल रही नौकरियां Haryana News

हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने कहा कि सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी का तोहफा दिया है। इसमें किसी का भी एक नया पैसा नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होने लगा कि अब मेरिट (Merit) के आधार नौकरियां मिलने लगी है।

इसके बाद हर जगह कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) खुलते नजर आने लगे है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्य में सहयोग करते हुए बच्चों को कर्तव्यपरायणता के साथ अच्छी शिक्षा देने का कार्य करेंगे। उन्होंने नवनियुक्त TGT को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा देने का संकल्प ले और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करें। Haryana News

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : समस्या निवारण का बड़ा मंच बन रहा सुदेश कटारिया का दलित सम्मेलन