Rajya Sabha Elections 2022: भूपेंद्र हुड्डा के वोट के साथ ही वोटिंग पूरी, 89 वोट पड़े

0
277
Voting completes with Bhupendra Hooda's vote
Voting completes with Bhupendra Hooda's vote

आज समाज डिजिटल, Haryana News:
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर मुकाबला कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच है। एक दिन पहले इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कार्तिकेय को वोट देने की घोषणा कर दी है। हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वोट डालने के साथ ही वोटिंग संपन्न हो गई। उन्होंने 89वां वोट डाला।

किरण चौधरी की वोटिंग पर विवाद

कांग्रेस नेता किरण चौधरी और बीबी बत्तरा अपना वोट पोल करने के बाद पार्टी के एजेंट को दिखा रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने उनके दायरे में आकर जबरदस्ती वोट देखने का प्रयास किया और हंगामा कर दिया कि मैंने वोट देख लिया है इस कारण इसे रद्द किया जाए। लेकिन रिटर्निंग अफसर ने इसे बेवजह का हंगामा करार दिया और वोट को वैलिड बॉक्स में डलवा दिया। राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। 89वां वोट नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने डाला। सबसे पहला वोट शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने डाला था।

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections: भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक रिजॉर्ट में शिफ्ट, ये है कारण

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2022: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के पर 3 नामांकन के लिए मतदान शुरू

ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए इनेलो का वोट कार्तिकेय शर्मा को: अभय