आज समाज डिजिटल, अंबाला:
कई दिनों से चल रही बारिश के कारण सब्जियों के दाम आकाश को छू रहे हैं। इस तेजी ने आम आदमी की थाली का स्वाद फीका कर दिया है। यदि बात की जाए एक हफ्ते की तो सब्जियों के दामों में 50 से 80 फीसद तक इजाफा हुआ है। ये इजाफा आम आदमी हजम नहीं कर पा रहा।

सब्जियों ने भरी उड़ान, आम आदमी परेशान

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हरे धनिया और शिमला मिर्च में देखने को मिली है। कल तक पांच रुपये की गुच्छी के रूप में मिलने वाला धनियां 10 रुपये हो गया है। शिमला मिर्च 40 रुपये प्रतिकिलो से तेजी दिखाकर 100 रुपये पर पहुंच गई है। सबसे अधिक हैरानी घिया जैसी सब्जी कर रही है। हाल ही में 20 रुपये में आने वाली इस सब्जी के दाम 60 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं। यदि बात की जाए फ्रांसबीन की फली की तो वह भी 80 रुपये का दम भर रही है। आम आदमी इस बढ़ोत्तरी का कारण बारिश को मान रहा है।

कम आवक महंगाई का मुख्य कारण

लोगों का कहना है कि खेतों में पानी भरा होने के कारण किसान सब्जियां तोड़ने में असफल हो रहा होगा। जबकि हालात इसके विपरीत हैं। इस तेजी का कारण तो बारिश ही है, लेकिन इसी वजह से सब्जियों की कम आवक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। अकसर देखा गया है कि इस मौसम में लोग फूलगोभी से तौबा कर चुके होते हैं, लेकिन आज का गोभी का दाम 80 रुपये प्रतिकिलो नोट किया गया है। मटर 150 रुपये प्रतिकिलो का दम भर रही है। यही हालात हरी मिर्च और पत्ता गोभी के देखने को मिल रहे हैं।

यहां से भी आवक हो रही कम

मुख्य सब्जी मंडी के विक्रेता ने बताया कि भिंडी को छोड़कर स्थानीय सब्जी कम आ रही हैं। आगरा, राजस्थान हरिद्वार के अलावा हिमाचल प्रदेश से सब्जी कम आ रही है। इसी कारण सब्जी दिनोंदिन महंगी हो रही है। सबसे ज्यादा मटर, शिमला मिर्च, घिया, तोरई, गोभी और हरा धनिया के रेट बढ़े हैं। इसके साथ ही वह कहते हैं कि सब्जियों की आवक बढ़ने पर दाम कम होने की उम्मीद है।

हफ्ते भर में इतने बढ़े सब्जियों के दाम

Vegetables Price Increase

आलू पहले 20 रुपये किलो मिल रहे थे। अब आलू 30 किलो मिल रहे हैं। पहले प्याज 20 और अब 25 किलो, टमाटर 20 किलो, अब 30 किलो, मटर 100 किलो अब 150 किलो, हरा धनिया 40 किलो अब 60 किलो, शिमला मिर्च 50 किलो अब 80 रुपये किलो, बीन्स 50 किलो और अब 80 किलो, हरी मिर्च 30 किलो और अब 45 किलो, फूलगोभी 40 किलो और अब 80 रुपये किलो, घीया 25 अब 60 रुपये किलो, तोरई 40 किलो से बढ़कर 80 किलो, जबकि भिंडी का दाम 20 रुपये किलोग्राम से बढ़कर अब 30 रुपये किलोग्राम हो गया है।