अग्निपथ पर सरकार: रोहतक में गई छात्र की जान, पलवल में पुलिस गाड़ियों में आग, लाठीचार्ज

0
279
Suicide due to Agneepath Scheme
Suicide due to Agneepath Scheme

आज समाज डिजिटल, Haryana News:
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए हैं। देशभर के हालातों को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस समय सरकार ही अग्निपथ पर आ गई है। बिहार से निकली यह चिंगारी उत्तर प्रदेश से गुजरती हुई हरियाणा और हिमाचल तक पहुंच गई है।

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक

हरियाणा के रोहतक में तो इस योजना के विरोध में लंबे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। जबकि पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियां जला दीं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया। उत्तर प्रदेश में भी अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई।

अग्निपथ योजनों ने लगा दी थी उसके सपनों में आग

एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का नाम सचिन था। वो जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला है। सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से परेशान था। परिजन ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की स्कीम वाली अग्निपथ योजना आने से दुखी होकर सचिन ने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल