आज समाज डिजिटल, Haryana News:
आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव 5 जून को हुए थे। इसी दिन रिजल्ट भी आ गया था। नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए सदस्यों ने बीते दिन 9 जून शाम 5.30 बजे मीटिंग की।

सदस्यों को सौंपी पदों की जिम्मेदारी

मीटिंग में आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया और सर्वसम्मति से एसबी सिंह को प्रधान, करतार कटोच को सेक्रेटरी, परमजीत सिंह लांबा को उपप्रधान, हरविंदर सिंह को ज्वांइट सेक्रेटरी, नवनीत कुमार को कैशियर और तानया कपूर को ज्वांइट कैशियर चुना। इसके अलावा विनय गोयल शुभ सुमन आर्य और प्रीति कालरा को भी कार्यकारी सदस्यों के तौर पर कार्यकारिणी में शामिल किया। सर्वप्रथम आर डब्ल्यू ए सदस्यों को इस सोसायटी प्रति एकता अखंडता, कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी और सोसायटी के संविधान प्रति शपथ दिलाई गई।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जताया आभार

करतार कटोच की ओर से एक विशेष प्रस्ताव में इस सोसायटी में रहने वाले सभी निवासियों, चुनावी प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विशेषकर एसडीएम डेराबस्सी (कंपीटेंट एथोरटी) प्रति इस चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और बिना किसी पूर्वाग्रह संपन्न कराने पर अपना आभार जताया। अंत में परमजीत सिंह लांबा उप प्रधान द्वारा वोट आफ थैंक्स प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल