बिजली मंत्री के निर्देश पर 15 जुलाई को बिजली चोरी पकड़ो अभियानह्ण के तहत छापामारी

0
353
Raids under Campaign to Catch Electricity Theft
Raids under Campaign to Catch Electricity Theft
  • बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी, 19789 मामले पकड़े

आज समाज डिजिटल, Haryana News:
सरकार प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही बिजली की खपत के प्रति सजग है। प्रदेश भर में 15 जुलाई को बिजली चोरी पकड़ो अभियान शुरू किया था।

13929 कनेक्शनों की जांच 1719 केस पकड़े

इसी दिशा में बिजलीमंत्री रणजीत सिंह के निर्देश पर बिजली चोरी पकड़ो अभियान के दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की ओर से पुलिस दल सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली की जांच के लिए छापामारी की गई, जिसमें आरओ, आइस कैंडी, कोल्ड स्टोर, ईंट भट्ठा, अस्थाई कनेक्शन, ढाबों, मोबाइल टावर और घरेलू / गैर घरेलू कनेक्शनों आदि की जांच की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान यूएचबीवीएन के सभी दस सर्कलों में कुल 252 टीमों को जांच के लिए लगाया गया। सुबह 6 बजे से ही अपनी जांच की कार्यवाही शुरू कर दी थी। बिजली चोरी रोकने की मुहिम में टीमों द्वारा 13929 कनेक्शनों को जांचा गया और बिजली चोरी के 1719 केस पकड़े गए।

4.88 करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीमों ने लगभग 4.88 करोड़ की चोरी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी सर्कलों में भी अधिकारियों की ओर से छापामारी की गई, जिसमें 243 टीमों को तैनात किया गया। इस दौरान 5860 कनेक्शनों की जांच की गई और चोरी के 1286 मामले सामने आए तथा 4.94 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई।

बिजली अधिकारियों की टीम की ओर से बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए उपभोक्ताओं पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया और पूरे राज्य में की गई छापेमारी के दौरान 6.5 मेगावाट की चोरी पकड़ी गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली चोरी न करने और बिजली बिल का भुगतान समय पर करने के लिए भी आग्रह किया गया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन