Haryana News : स्नातक कक्षाओं में 30 जून तक होंगे Online Application

0
11
Haryana News : स्नातक कक्षाओं में 30 जून तक होंगे Online Application
Haryana News : स्नातक कक्षाओं में 30 जून तक होंगे Online Application

Haryana News : पवन शर्मा। चंडीगढ़। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के लिए दाखिला (Admission) अवधि में बढ़ोतरी की है। वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए अब 30 जून तक आवेदन (Application) का मौका दिया गया है। पहले यह तिथि 25 जून निर्धारित की गई थी।

प्रदेश (Haryana) के 344 कालेजों में 85 कोर्स के लिए आनलाइन (Online) दाखिला पोर्टल पर 25 जून तक आवेदन का मौका था। अब उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला अवधि में बढ़ोतरी की है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 जून तक दाखिला पोर्टल (Admission Portal) खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें: Indian Cricket Team : भारत के पास फिर विश्व कप जीतने का मौका

अभी तक सवा लाख से अधिक पंजीकरण Haryana News

उच्चतर शिक्षा विभाग के दाखिला पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 1 लाख 26 हजार 18 पंजीकरण हुए हैं। बुधवार को भी 1651 युवाओं ने दाखिले के लिए पंजीकरण करवाया है। फिलहाल 1 लाख 12 हजार 167 Application पूरी हो चुकी हैं जिसमें 1 लाख 1 हजार 354 Application कालेजों द्वारा वेरीफाई कर दी गई हैं और 4277 Application पर आपत्ति हैं जिन्हें अभ्यार्थियों को त्रुटियां ठीक कराने का मौका दिया गया है।

पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, 10 हजार 814 Application वेरीफिकेशन के लिए पेंडिंग हैं। 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में 99 हजार से सीटें खाली रह गई थीं। वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में 373 कालेजों में कुल 1 लाख 31 हजार 375 ही दाखिले हुए थे। उस समय 4 बार तिथि बढ़ाने पर भी 99 हजार 471 सीटें खाली रह गई थीं।

इसी प्रकार, स्नातकोत्तर (पीजी) में भी कुल 40 हजार 255 सीटों में से महज 21 हजार 558 सीटें ही भरी थीं और 18 हजार 697 सीटें खाली रही थीं। लिहाजा ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी सीटों पर दाखिले का लक्ष्य निर्धारित किया है और दाखिला अवधि को 30 जून तक बढ़ाया है। Haryana News

यह भी पढ़ें: Bhiwani News:भिवानी में मानसून की पहली बारिश, कहीं राहत तो कही बनी आफत

 

SHARE