Haryana News: हरियाणा में बदमाश टप्पा के घर NIA की रेड, जानें पूरा मामला

0
179
Haryana News: हरियाणा में बदमाश टप्पा के घर NIA की रेड, जानें पूरा मामला

Haryana News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा के जींद जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के सहयोगी दिनेश उर्फ टप्पा के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे रामबीर कॉलोनी स्थित उसके आवास पर की गई। NIA की टीम ने लगभग साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ और जांच की।

रेड की खास बातें

रेड के दौरान NIA ने स्थानीय पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं दी थी। जब पुलिस को इस कार्रवाई की भनक लगी, तो वे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें जांच में शामिल नहीं किया गया। छापेमारी के दौरान NIA के साथ सुरक्षा कर्मी भी तैनात थे, जिन्होंने किसी को भी घर के पास आने की इजाजत नहीं दी।

दिनेश, जो पिछले 9 सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, पर हत्या, शस्त्र अधिनियम और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। दिलचस्प बात यह है कि जींद में उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

परिवार वाले कही ये बात

दिनेश के घर पर उसकी मां बाला देवी और भाई मौजूद थे। दोनों उस समय सो रहे थे, जब NIA की टीम ने दरवाजा खटखटाया। बाला देवी ने बताया, “हमने दिनेश को कई साल पहले बेदखल कर दिया था।

वह न तो हमारे संपर्क में है और न ही घर आता है। NIA की टीम ने पूछताछ के बाद कुछ भी अपने साथ नहीं लिया।” दिनेश के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। उसका एक भाई जींद में किराना दुकान चलाता है, जबकि दूसरा भाई स्पेन में रहता है।

कौन है नीरज बवाना और क्यों है मामला बड़ा?

नीरज बवाना, जिसे “दिल्ली का दाऊद” कहा जाता है, दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात गैंगस्टर है। 18 साल की उम्र में पहला कत्ल करने वाले नीरज पर हत्या, फिरौती और जमीन कब्जाने जैसे 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी जोड़ा जा चुका है। 2016 में जब तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हत्या की साजिश रची गई थी,

तब D कंपनी ने यह काम नीरज बवाना के गैंग को सौंपा था। हालांकि, जेल प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा कड़ी कर दी थी। नीरज बवाना का गैंग आज भी सक्रिय है, जिसमें 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं। दिनेश उर्फ टप्पा भी इसी गैंग का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Parliament Session: मणिपुर-अडाणी मुद्दे पर कार्यवाही शुरू होते ही संसद में हंगामा