Haryana News: हाईकमान के बुलावे पर फिर दिल्ली पहुंचे नायब सिंह सैनी

0
166
Haryana News: हाईकमान के बुलावे पर फिर दिल्ली पहुंचे नायब सिंह सैनी
Haryana News: हाईकमान के बुलावे पर फिर दिल्ली पहुंचे नायब सिंह सैनी

Haryana New Govt.,(आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिर दिल्ली पहुंचें। बता दें कि सीएम के साथ ही नई कैबिनेट 15 अक्टूबर को शपथ लेगी और इससे पहले चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि हाईकमान ने नायब  सैनी को दिल्ली बुलाया था और शुक्रवार को वह दिल्ली पहुंचे। नायब सैनी ने दो दिन पहले दिल्ली में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी। इसके अलावा वह और नेताओं से भी मिले थे।

  • पंचकूला में चल रही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां 

अमित शाह, खट्टर व नड्डा साथ हुई बैठक 

जानकारी के अनुसार, नायब सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल के गठन पर सीएम सैनी की इन नेताओं से चर्चा हुई है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी ने सबसे पहले खट्टर के साथ बैठक की। उसके बाद वह अमित शाह के आवास पर पहुंचे और यहां उनकी अन्य पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात हुई।

14 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक

बताया जा रहा है कि इससे पहले 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इसमें नायब सैनी को नेता चुना जाएगा। यह भी जानकारी सामने आई है कि यदि अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज अथवा कृष्ण पंवार को कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो उन्हें विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है। सीएम के अलावा, 13 और मंत्री शपथ ले सकते हैं।।

प्रधानमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे भाग 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर-5 में आयोजित हो सकता है और इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को आला अधिकारियों ने इसको लेकर बैठक भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में भाग लेंगे, जिसके चलते सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। बीजेपी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : Haryana News: सीएम नायब सैनी 15 या 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ, पीएम पहुंचेंगे