Haryana News : सांसद दीपेंद्र हुड्डा 15 जुलाई को करनाल से करेंगे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरूआत

0
177
Haryana News : सांसद दीपेंद्र हुड्डा 15 जुलाई को करनाल से करेंगे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरूआत
Haryana News : सांसद दीपेंद्र हुड्डा 15 जुलाई को करनाल से करेंगे हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरूआत

Haryana News : चंडीगढ़। सांसद (MP) दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने कांग्रेस (congress) पार्टी द्वारा भाजपा (BJP) के विरुद्ध हरियाणा मांगे हिसाब (haryana mange hisab) के नाम से प्रदेशव्यापी अभियान (Statewide campaign) की शुरूआत 15 जुलाई को करनाल (Karnal) में पुरानी अनाज मंडी (Old Grain Market) में इकट्ठे होकर नगरफेरी के साथ करेंगे।

वे पहले सप्ताह भिन्न-भिन्न 9 जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। शुरूआत में पूरा फोकस जीटी रोड (GT Road) बेल्ट पर रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को वो स्वयं प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में लेकर जाएंगे और इसके जरिए भाजपा के कुशासन, 10 साल की विफलताओं को घर-घर तक पहुंचायेंगे व 15 सवालों के जवाब मांगेंगे।

इस दौरान न केवल सरकार की पोल खोलेंगे, अपितु कांग्रेस सरकार आने पर जनहित के क्या-क्या काम करेंगे, उनका संकल्प पत्र भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

दीपेंद्र ने 21 जुलाई तक के जारी अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को दोपहर बाद करनाल, 16 जुलाई को दोपहर पूर्व अंबाला शहर (Ambala City), दोपहर बाद यमुनानगर (Yamunanagar), 17 जुलाई को दोपहर पूर्व राई (Rai) और दोपहर बाद पानीपत ग्रामीण (panipat rural), 18 जुलाई को दोपहर पूर्व जुलाना (Julana), दोपहर बाद सोनीपत शहर (Sonipat City), 19 जुलाई को दोपहर पूर्व नारनौंद (Narnaund), दोपहर बाद जींद (Jind), 20 जुलाई को दोपहर पूर्व बरौदा (Baroda), दोपहर बाद हांसी (hansi), 21 जुलाई को दोपहर पूर्व बावल (bawal) और दोपहर बाद बादशाहपुर (Badshahpur) हलके में यह अभियान चलेगा।

इसके आगे का विस्तृत कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत लोगों से सुझाव एकत्रित करके उनको कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार किये जा रहे जनता के घोषणा पत्र में शामिल कराया जाएगा ताकि कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जा सके। Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंटा: मनोहर लाल