Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल

0
122
Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल
Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल

Haryana News : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) में नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के कार्यक्रम में करीब 4 मिनट तक बिजली गुल हो जाने के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई।

हालत यह थे कि कार्यक्रम में एक हाल में मुख्यमंत्री को इस दौरान अंधेरे में बैठना पड़ा। जब बत्ती गुल हुई अधिकारियों के भी हाथ पैर-फूल गए और किसी तरीके से अधिकारियों ने मैनेज कर बिजली बहाल करवाई।

यह भी माना जा रहा है कि संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बिजली मंत्री (Minister of Power) रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) अंधेरे में बैठे रहे। इसके बाद जनरेटर चालू किया गया।

सीएम सैनी 3 जुलाई को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे। बता दें कि इस कार्यक्रम में कालांवाली विधानसभा (Kalanwali Assembly Constituency) से 2014 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके राजेंद्र देसूजोधा (Rajendra Desujodha) भाजपा (bjp) में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उनको भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब प्रदेशाध्यक्ष बना था तब मैंने देसूजोधा से संपर्क किया था। देसूजोधा मेरे पुराने मित्र हैं। आज वह भाजपा में अपने साथियों के साथ शामिल हो गए हैं उनका मैं धन्यवाद करता हूं।

हरियाणा में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (Fuel Surcharge Adjustment) की अवधि बढ़ाई जाने के बाद लगातार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं स्क्रीम को पिछले साल अप्रैल में शुरू किया गया था और इसकी अवधि जून तक थी लेकिन अब इसको अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। Haryana News

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi को नतमस्तक होकर सदन में माफी मांगनी चाहिए : Anil Vij