Lawrence Bishnoi, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर गिरफ्तार किया गया है। पानीपत और मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस ने संयुक्त अभियान में सुक्खा कालुया नाम के इस शख्स को एक होटल से पकड़ा। उसके ऊपर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर की रेकी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पनवेल पुलिस कल रात लगभग 10:30 बजे पानीपत के सेक्टर-29 स्थित थाने में पहुंची थी।
पनवेल पुलिस के एसआई विनोद के अनुसार उन्हें पानीपत के सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में सुक्खा के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेक्टर-29 थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और उसके बाद ज्वाइंट आपरेशन चलाकर सुक्खा को अभिनंदन होटल के एक कमरे से पकड़ा। सुक्खा ने अपनी पहचान पानीपत के रेरकला गांव निवासी के रूप में बताई है। देर रात लगभग एक बजे उसका जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया जिसके मुंबई पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।
सुक्खा ने दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए थे, जिससे उसे पहचाना न जा सके। जानकारी के अनुसार बिश्नोई ने उसे सलमान के घर पर गोलीबारी करने का काम सौंपा था। इस बीच गिरोह के कुछ सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आ गए जिसके कारण सुक्खा भाग गया था। सुक्खा को ऐसे समय अरेस्ट किया गया है, जब पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में हुई हत्या की जांच कर रही है।
सुक्खा को ऐसे समय अरेस्ट किया गया है, जब पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में हुई हत्या की जांच कर रही है। महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी सलमान के करीबी थे और उनके बेटे की दुकान के बाहर गत सप्ताह शनिवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी।
तीन शूटर्स ने 12 अक्टूबर को रात को सिद्दीकी को गोली मारी थी। गोली लगने के बाद सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस अबतक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि सलमान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे ने इस वर्ष अप्रैल में फायरिंग की थीं। दोनों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें : SCO Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को उसी के घर में सुनाई खरी-खरी
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…