आज समाज डिजिटल, Haryana News:
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग हरियाणा में भी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है। विदेशों में बैठे इसके गुंडे हरियाणा के बदमाशों को इंटरनेशनल सिम आसानी से उपलब्ध करा देते हैं। ऐसा ही एक मामला कैथल में देखने को मिला। यहां बदमाशों ने 3 मई को कपड़ा व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करके दहशत फैला दी। पुलिस ने इस मामले में संगरुर जेल में बंद सोनीपत के बदमाश आकाश चौहान को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके 4 दिन के रिमांड पर लिया था।
पुर्तगाल की सिम कराई उपलब्ध
आकाश चौहान ने बताया था कि वो जेल के अंदर भी मोबाइल चलाता था। उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैरी ने पुर्तगाल की सिम उपलब्ध कराई थी। पुर्तगाल की इसी सिम पर आकाश ने व्हाट्सऐप एकाउंट बनाया और इंस्टाग्राम के माध्यम से गांव खेड़ी लांबा निवासी नवदीप उर्फ नवी के साथ चैट की। नवी और आकाश ने दुकानदार पर फायरिंग कर क्षेत्र में अपना खौफ बढ़ाने की साजिश रची। वहीं इस मामले में कैथल के एसपी मकसूद अहमद का कहना है कि दुकानदार पर फायरिंग मामले में आकाश चौहान को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ में पकड़ा गया नवदीप पुलिस की गोली से घायल है। जिसका अभी इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं