Haryana News : करनाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम: मनोहर लाल

0
150
Haryana News : करनाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम: मनोहर लाल
Haryana News : करनाल लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे जनसंवाद कार्यक्रम: मनोहर लाल

Haryana News : चंडीगढ़। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री (Union Minister of Power, Housing and Urban Development) मनोहर लाल (Manohar Lal) ने करनाल (Karnal) के घरौंडा (Gharaunda) विधानसभा के बस्ताड़ा (Bastara) गांव में स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज (RPIIT College) के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की शिकायतें सुन उनका निवारण किया।

इस दौरान उन्होंने लगभग 200 शिकायतें सुनी। दो फरियादियों की सैलरी की शिकायत पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को विजिलेंस (vigilance) जांच करवाने के आदेश दिए।

इस मौके पर मनोहर लाल ने कहा कि वे अपनी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधे तौर पर रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं का हल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri awas yojana) तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना (dr. bhimrao ambedkar yojana) के तहत हर गरीब पात्र व्यक्ति को मकान देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अनेक योजनाओं के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार पात्र लोगों को घर बैठे ही निरंतर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कार्यालयों में आमजन की शिकायतों को पूरी प्राथमिकता के साथ सुने और उनका निवारण करें। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा (haryana) प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी को सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बीती रात 3 बदमाशों के एनकाउंटर (encounter) पर कहा कि यह पुलिस का बड़ा ही सराहनीय कार्य है। किसी भी अपराधी को पुलिस प्रशासन या सरकार प्रदेश में सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर घरौंडा के विधायक (MLA) हरविन्द्र कल्याण (Harvindra Kalyan) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए जो ऐतिहासिक फैसले लिए गए और अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, उनका सीधा लाभ आज प्रदेश की जनता को घर बैठे मिल रहा है। इस मौके विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : पूर्व मंत्री शेर सिंह की बेटी गीता चौधरी आप में शामिल