जेल से बाहर राम रहीम असली या नकली? हाईकोर्ट में याचिका, सोमवार को सुनवाई

0
395
Ram Rahim
Ram Rahim

आज समाज डिजिटल, Haryana News:
रोहतक की सुनारिया जेल से पेरोल पर बाहर आया डेरामुखी राम रहीम असली है या नकली। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है। डेरे के समर्थकों की ओर से एक याचिका लगाई गई जो उपरोक्त बात कह रही है।

बोले- असली डेरामुखी को ले जाया गया राजस्थान

याचिका में कहा गया है कि पेरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव-भाव असली राम रहीम से अलग हैं। याचिका में यह भी बताया गया है कि असली डेरा मुखी को राजस्थान ले जाया गया है। इस मामले में सरकार से जांच कराने की मांग भी की गई है। हाईकोर्ट में इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पेरोल दी गई थी। यह पेरोल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरामुखी को जेल प्रशासन ने दी थी। 17 जून की सुबह को राम रहीम जेल से बाहर लाया गया था। इस अवधि के दौरान डेरामुखी उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम में रह रहा है। यह आश्रम बागपत के गांव बरनावा में है।

समर्थकों के साथ वीडियो हो रहा वायरल

बताते चलें कि एक महीने की पेरोल हरियाणा सरकार की ओर से दी गई है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पेरोल मिलने के बाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन वीडियो में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपने समर्थकों से मिल रहा है।

राम रहीम डेरा मैनेजमेंट से जुड़े लोगों से बैठकें भी कर रहा है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम का बड़ा आश्रम बागपत के बरनावा में स्थित है। अपनी पैरोल अवधि में गुरमीत यहीं रहेगा। गुरमीत राम रहीम सिंह 2017 में दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। अभी वो पैरोल पर बाहर आया हुआ है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.