Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी

0
119
Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी
Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी

Haryana News : इशिका ठाकुर। करनाल। हरियाणा में कई बार सरकारी डिपो (Government depots) ऐसे मामले सामने आते हैं जहां गरीबों के नाम पर सरकारी डिपो में आने वाले राशन को डिपो होल्डर (Depot Holder) द्वारा हड़प लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला करनाल (Karnal) में सामने आया है। जहां सरकारी राशन (Government ration) का डिपो होल्डर गरीबों के निवाले को डकार गया।

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा राजीव पुरम स्थित डिपो होल्डर पर हुई रेड में राशन वितरण में हो रही बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है। मित्तल ब्रदर्स नाम के डिपो होल्डर के स्टॉक में 54 किवंटल आटा गायब मिला है, तो वही दो से ढाई क्विंटल चीनी और कुछ मात्रा में गेंहूं भी कम मिली है।

Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी
Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी

विभाग ने डिपो होल्डर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति विभाग के एफएसओ राजेंद्र सिंह ने बताया एक उपभोक्ता द्वारा विभाग को डिपो होल्डर के खिलाफ शिकायत दी थी।

जिस पर एक्शन लेते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के एफएसओ राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम ने राजीव पुरम गली संख्या 2 में स्थित मैसर्ज मित्तल ब्रदर्स डिपो पर छापेमारी की। डिपो संचालक को दो सप्लाई दी जा रही थी। टीम ने जब मशीनों की जांच करते हुए स्टॉक से मिलान किया तो ये धांधली पकड़ी गई।

54 क्विंटल आटा गायब Haryana News

खाद्य आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) के द्वारा जब मौके पर जाकर दो मशीनों की जांच की गई तो वहां पर करीब 54 क्विंटल आटा गायब मिला है। मशीन नंबर 118 में 162 क्विंटल आटा, 136 लीटर तेल, 832 किलो नमक, 221 किलो चीनी, 165 क्विंटल गेंहू में मिला।

Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी
Haryana News : डिपो होल्डर के स्टाक में छापे दौरान मिली गड़बड़ी

दूसरी 191 नंबर मशीन में दो क्विंटल पांच किलो गेंहू, 108 किलो चीनी, 150 नमक, 31 क्विंटल बाजरा, 130 लीटर सरसों का तेल मिला। एक मशीन से 54 क्विंटल आटा स्टॉक में नहीं मिला है तो वही दो से ढाई क्विंटल चीनी और कुछ मात्रा में गेंहूं भी कम मिली है और 1 मशीन से रिकॉर्ड स्लिप नहीं निकल रही थी जिसके चलते दोनो मशीनों को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

विभाग के द्वारा रिकॉर्ड का मिलान करके फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है। नियम अनुसार जो भी कार्रवाई बनेगी, उस आधार पर कार्रवाई डिपो होल्डर के खिलाफ की जाएगी। Haryana News

यह भी पढ़ें : Ambala News : Rahul Gandhi जी ने बहुत ही खतरनाक भाषण दिया है: Anil Vij