राज्यसभा के लिए इनेलो का वोट कार्तिकेय शर्मा को: अभय

0
266
INLD Votes for Karthikeya Sharma for Rajya Sabha
INLD Votes for Karthikeya Sharma for Rajya Sabha

आज समाज डिजिटल, Haryana News: इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने पीएसी की बैठक के बाद पे्रस से कहा कि राज्यसभा के लिए वोट निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को दिया जाएगा। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जब जेल में सजा काट रहे तो अजय सिंह ने चौटाला साहब से किनारा कर लिया था। तब मनु शर्मा ने पांच साल तक उनकी देखभाल की। मनु शर्मा ने चौटाला साहब को पिता का दर्जा देते हुए बेटे का धर्म निभाया। आज उस कर्ज को उतारने के लिए मेरा वोट कार्तिकेय शर्मा को जाएगा।

Karthikeya Sharma
Karthikeya Sharma

वोट नहीं देने का लाभ कांग्रेस को होता

इनेलो नेता ने कहा कि अगर मैं वोट नहीं देता हूं तो उसका राजनैतिक लाभ सीधा कांग्रेस को पहुंचेगा, इसलिए वोट जरूर दूंगा। अपना वोट किसी भी कीमत पर न तो कांग्रेस को देंगे और न ही भाजपा को। एक नागनाथ है तो दूसरा सांपनाथ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री रहते एक साजिश करके चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा कराई थी। अब जो सजा चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को हुई है यह मुकदमा भी कांग्रेस के समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झूठे गवाह खड़े करके दर्ज कराया था। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है।

चौधरी देवी लाल ने छोड़ दी थी कांग्रेस

जननायक चौधरी देवी लाल ने भी कांग्रेस को यह कहकर छोड़ा था कि गोरे अंग्रेज तो चले गए, कांग्रेस के रूप में इन काले अंग्रेजों को छोड़ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के अंदर किसानों को बहुत परेशान किया है। किसानों के हक के लिए विधानसभा से इस्तीफा तक दिया। उसके बाद ऐलनाबाद उप-चुनाव में मुझे हराने के लिए भाजपा ने 15 हजार रुपये प्रति वोट खरीदे, जिसकी आवाज विधानसभा में भी उठाई और स्पीकर के कहने से एफिडेविट भी दिए।

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections: भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक रिजॉर्ट में शिफ्ट, ये है कारण

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2022: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के पर 3 नामांकन के लिए मतदान शुरू

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल