Rajya Sabha Elections 2022: एक ही फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंचे हुड्डा और बिश्नोई, सिर्फ राम-राम हुई, नहीं खोले पत्ते

0
246
Hooda and Bishnoi Reach Chandigarh by Same Flight
Hooda and Bishnoi Reach Chandigarh by Same Flight

आज समाज डिजिटल, Haryana News:
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस आलाकमान से नाराज विधायक कुलदीप बिश्नोई दिल्ली से चंडीगढ़ एक ही फ्लाइट से पहुंचे। दोनों के बीच कुछ सेकेंड के लिए राम-राम हुई। राज्यसभा चुनाव पर कोई चर्चा नहीं की। यह केवल इत्तफाक था कि दोनों की एक ही फ्लाइट थी।

दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए हुए थे रवाना

गुरुवार रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव राजीव शुक्ला ने कुलदीप की मान-मनौवल की। सुबह हरियाणा कांग्रेस के विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। वे कल छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली पहुंचे, जहां वे एक रिसॉर्ट में ठहरे थे। इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन हमारी ताकत से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। वे उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाने से नाराज हैं और राहुल गांधी से मुलाकात पर अड़े हैं। उनकी अभी राहुल से मुलाकात नहीं हुई है, जिससे वे ज्यादा नाराज बताए जा रहे हैं।

कुलदीप का वोट खोना नहीं चाहते हुड्डा

माकन और बंसल के जोर लगाने के बावजूद उनकी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुलाकात नहीं हो पाई। कांग्रेस हर हाल में माकन को जिताना चाहती है, इसलिए कुलदीप का वोट गंवाने के मूड में नहीं है। आलाकमान ने बघेल को इसीलिए पर्यवेक्षक का जिम्मा सौंपा है कि वे सभी विधायकों को एकजुट करें और नाराजगी भी दूर की जाए। कुलदीप पहले ही कह चुके हैं कि वह अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालेंगे। अब शुक्रवार को देखना यह है कि कुलदीप बिश्नोई ने किसे वोट दिया। सूत्र ये भी बताते हैं कि कुलदीप की राहुल गांधी से फोन पर बात कराई गई है।

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections: भाजपा-जजपा और निर्दलीय विधायक रिजॉर्ट में शिफ्ट, ये है कारण

ये भी पढ़ें : Rajya Sabha Elections 2022: हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के पर 3 नामांकन के लिए मतदान शुरू

ये भी पढ़ें : राज्यसभा के लिए इनेलो का वोट कार्तिकेय शर्मा को: अभय