Haryana News : डॉ. राजेश वधवा। कुरुक्षेत्र। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (All India Universities Association) द्वारा भारत (India) और स्पेन (Spain) के क्रू विश्वविद्यालयों (Crew Universities) के बीच शैक्षणिक साझेदारी को लेकर हुए ऐतिहासिक समझौते (Agreements) के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) स्पेन के विश्वविद्यालयों से रिसर्च, फैकल्टी एवं स्टूडेंटस एक्सचेंज कार्यक्रम (Research, Faculty and Students Exchange Programme) का आयोजन करेगा।
इस आशय की घोषणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति (Vice Chancellor) प्रो. सोमनाथ सचदेवा (Prof. Somnath Sachdeva) ने भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में स्पेन के विश्वविद्यालयों का अवलोकन कर लौटने के पश्चात अभिव्यक्त किए।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा भारत के कुलपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह के लिए स्पेन के विश्वविद्यालयों के अवलोकन के लिए गया था।
ए.आई.यू. (AIU) के तत्वावधान में भारत के 20 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने स्पेन की विगो यूनीवर्सिटी, बार्सिलोना यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी अबात ओलिबा सीईयू, आटोनोमस यूनिवर्सिटी आॅफ बार्सिलोना, पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी कैटेलोनिया, यूआईसी बार्सिलोना, ओब्रियल ग्लोबल, आईई यूनिवर्सिटी, मैड्रिड यूनिवर्सिटी, वलाडोलिड यूनिवर्सिटी सहित 25 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर ऐतिहासिक समझौता किया।
इस संदर्भ में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में 7 से 11 जुलाई 2024 तक स्पेन के अनेक विश्वविद्यालयों की फैकल्टी के साथ रिसर्च, फैकल्टी एवं स्टूडेंटस एक्सचेंज कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने स्पेन के विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं शोधात्मक गतिविधियों का अवलोकन भी किया। आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्पेन के विश्वविद्यालयों के साथ MoU कर रिसर्च एवं फैकल्टी स्टूडेंट्स एक्सचेंज कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विश्व के एक दर्जन से अधिक वैश्विक विश्वविद्यालयों के साथ MoU कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
आने वाले दिनों में स्पेन के विश्वविद्यालयों के साथ शोधात्मक क्षेत्र में MoU कर स्पेन के विश्वविद्यालयों एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को इंटर-एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इससे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को वैश्विक स्तर पर जहां एक ओर विशेष पहचान मिलेगी वहीं पर दूसरी ओर स्पेन की फैकल्टी को भी शोधात्मक क्षेत्र में लाभ मिलेगा। Haryana News
यह भी पढ़ें : Haryana News : आदित्य देवीलाल हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त