आज समाज डिजिटल, Haryana News: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकायों के आम चुनाव करने के कार्यक्रम की घोषणा की है कि राज्य चुनाव होंगे। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के धनपत सिंह ने सोमवार को पत्रकारवार्ता की जिसमें उन्होंने 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के चुनाव की घोषणा की।

जी हां, 19 जून को मतदान होगा जिसके लिए कल यानि 24 मई को चुनाव का नोटिस जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 30 मई से 4 जून तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, 6 जून को स्क्रूटनी होगी, 7 जून को विदड्रॉल की तिथि उसी दिन इलेक्शन सिंबल भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इसी दिन उमीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां:

  • 24 मई को चुनाव के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
  • नामांकन की प्रक्रिया 30 मई से 4 जून तक चलेगी
  • 7 जून को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।
  • 19 जून को होंगे नगर निकाय चुनाव।
  • 22 जून को मतगणना होगी।
  • यदि दोबारा मतदान की जरूरत पड़ी तो 21 जून को किया जाएगा।

7 जून को ही पॉलिंग स्टेशन की लिस्ट जारी की जाएगी

Haryana Urban Body Elections 2022

चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 7 जून को ही पॉलिंग स्टेशन की लिस्ट जारी कर दी जाएगी जाएगी। 19 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 21 जून को रिपोल की अगर जरूरत हुई तो होगा।

आचार सहिंता लागू

वहीं हरियाणा में निकाय चुनावों की तिथि घोषित होते ही आज से ही अचार सहिंता लागू कर दी गई है। 22 जून को मतगणना होगी।

चुनाव के लिए ये हैं शर्तें

Haryana Urban Body Elections 2022

महिलाओं के एक तिहाई रिजर्वेशन निर्धारित की गई। महिलाओं और एससी कैंडिडेट के लिए 8वीं पास होना जरूरी। अनारक्षित कैंडिडेट के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई गई प्रेसिडेंट के लिए 10 से 10.50 लाख की गई।

कहां-कहां होने हैं निकाय चुनाव

आपको बता दें कि हरियाणा में फरीदाबाद नगर निगम सहित 18 नगर परिषदों में चुनाव 19 जून को होने जा रहे हैं। जहां चुनाव होने हैं उनमें गोहाना, होडल, पलवल, सोहना, मंडी डबवाली, चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, नारनौल, फतेहाबाद और भिवानी शामिल हैं। इनके साथ ही प्रदेश में 28 नगरपालिकाओं तरावड़ी, निसिंग, चीका, महम, राजौंद, पिहोवा, उचाना, महेंद्रगढ़, शाहाबाद, घरौंडा, सफीदों, गन्नौर, भूना, बावल, ऐलनाबाद, नांगल चौधरी, नारायणगढ़, रतिया, बरवाला, समालखा, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, असंध, लाडवा, रानिया, इस्माइलाबाद, साढौरा, कुंडली में चुनाव होने हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल