Haryana News: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को कुत्ते से कटवाया, हथौड़े से मारा, निर्वस्त्र किया

0
189
Haryana News 
गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को कुत्ते से कटवाया, हथौड़े से मारा और निर्वस्त्र किया

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana News, गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक किशोरी (घरेलू सहायिका) को कुत्ते से कटवाने, हथोड़े से मारपीट करने व उसे कपड़े उतरवाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। वारदात शहर के सेक्टर-57 क्षेत्र की है और लड़की की उम्र 13 वर्ष है। पुलिस के अनुसार जिस घर में लड़की काम करती थी, उस परिवार की महिला (शशि शर्मा) अक्सर उसे लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी परिवार के तीनों सदस्यों पर यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • नियोक्ता हाथों पर तेजाब डालते थे
  • बताने पर मारने की धमकी देते थे

परिवार की महिला लोहे की रॉड से पीटती थी

पीड़िता की मां की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में यह आरोप लगाए गए हैं। उसने कल बेटी को परिवार से मुक्त कराया। शिकायत में कहा गया है कि महिला के दो बेटों ने लड़की को बंधक बनाकर उसे निर्वस्त्र करवाया और उसका वीडियो भी बनाया। यही नहीं महिला के बेटों ने निर्वस्त्र कराने के बाद पीड़िता को गलत तरीके से छुआ भी।

48 घंटे में केवल एक बार खाना देते थे

पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया जाता था। लड़की के मुंह पर टेप लगा दिया जाता था ताकि वह शोर न मचा सके। सेक्टर 51 महिला पुलिस थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया है कि लड़की के नियोक्ता उसके हाथों पर तेजाब डालते थे और किसी को इस वारदात के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे।

जून में सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर काम दिलाया था

लड़की की मां ने बताया कि उसने 27 जून को पास के इलाके में वाहन साफ करने वाले एक व्यक्ति की मदद से अपनी बेटी को सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर काम दिलाया था। लड़की के उनके साथ रहने और 9,000 रुपए मासिक वेतन देने की बात तय हुई थी, लेकिन यह राशि लड़की की मां को केवल दो महीने ही दी गई। पीड़िता की मां ने कहा, मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई लेकिन न तो उससे मिलने दिया गया और न ही फोन पर बात करने दी गई।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.