• प्रदेश में उच्चत्तर शिक्षा के नए आयाम छूने की जताई उम्मीद

Haryana News | Mahipal Dhanda | चंडीगढ़। ऑल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात कर उन्हें बतौर शिक्षा मंत्री कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी ।

संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने बताया कि संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार, महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार एवं वित्त सचिव डॉ. प्रियंका सहित प्रदेशभर से आए महाविद्यालय शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मुलाकात कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

इस विषय में संघ अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षामंत्री के कुशल नेतृत्व में राज्य में उच्चतर शिक्षा का उत्तरोतर विकास होगा ऐसी समस्त शिक्षक वर्ग की अपेक्षा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में उठाए गए प्रत्येक कदम में संघ बढ़ चढ़कर उनका एवं हरियाणा सरकार का साथ देगा।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को बुके देकर बधाई देते राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के सदस्य

संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने कहा कि हरियाणा उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में देश के अनेक राज्यों से आगे है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें नई शिक्षा नीति 2020 को वर्ष 2025 तक लागू करने का निर्णय लिया है, जबकि भारत सरकार ने राज्यों को इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक दिया है।

ऐसे में यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि प्रदेश के शिक्षकों एवं शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने हेतु सरकार सकारात्मक कदम उठाए। महिपाल ढांडा जी के नेतृत्व में प्रदेश उच्चत्तर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे ऐसी हम सबकी आशा है।

इसी के साथ संघ ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव डॉ. डी सुरेश से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में विभाग द्वारा 246 महाविद्यालय शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रोफेसर बनाया गया तथा इससे पहले 264 शिक्षकों को सिलेक्शन ग्रेड भी प्रदान किया गया।

अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रामीण सेवा की बाध्यता के कारण शिक्षकों के सीनियर स्केल, सेलेक्शन ग्रेड एवं पे-बैंड IV जो विभाग द्वारा रोके गए हैं, विभिन्न विभागों से उच्चत्तर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के कई वर्षों से वेतन नियतन के लंबित मामले, महिला शिक्षकों की सी.सी.एल. आदि विभिन्न मामलों के समाधान के विषय में संघ निरंतर प्रयासरत्त है।

उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा लिए गए उपरोक्त निर्णयों का संघ स्वागत करता है। उपरोक्त निर्णयों से प्रदेश भर के शिक्षकों में उत्साह की लहर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधान सचिव डॉ. डी. सुरेश को हाल ही में संघ द्वारा कई मुलाकातें कर संघ के डिमांड चार्टर में शामिल समस्त मुद्दों के विषय मे अवगत करवाया गया। जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना एवं शीघ्र ही समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन संघ को दिया।

विभाग द्वारा उठाए गए ये सकारात्मक कदम उसी कड़ी में शामिल हैं। संघ का सदैव यही उद्देश्य रहा है कि शिक्षकों से जुड़े मुद्दे विभाग तक पहुंच सकें और एक पारदर्शी ढंग से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के बेहतर प्रयास हो सकें और डॉ. डी. सुरेश जी जैसे अधिकारियों के सहयोग से निश्चय ही प्रदेश में उच्चत्तर शिक्षा नए आयाम छुएगी।

यह भी पढ़ें : Cm Nayab Saini ने लिया संतों से आशीर्वाद