Increase In Monthly Pension Haryana News: हरियाणा में स्वतंत्रता और आपातकाल सेनानियों को मासिक पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ, जानें अब कितनी मिलेगी राशि

0
67
आपातकाल सेनानियों को मासिक पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ
आपातकाल सेनानियों को मासिक पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ

Increase In Monthly Pension,आज समाज,चंडीगढ़ :लोकसभा चुनावों में आधी सीटें गंवाने के बाद हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के उद्देश्य से हर वर्ग को लुभाने में जुट गई है. इसी कड़ी में नायब सैनी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों और आपातकाल सत्याग्रहियों को मासिक पेंशन में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. इस बात की जानकारी सीएम नायब सैनी ने दी है.

मुख्यमंत्री ने किया नमन

सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ने वाले सत्याग्रहियों को मैं नमन करता हूं. आपातकाल के दौरान जो ज़ुल्म और ज्यादतियां हुई थी, उन्हें देश भूला नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इनके सम्मान में हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्स्ना पेंशन योजना की शुरुआत दिसंबर, 2017 में की थी. इसके तहत, 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.

1 जुलाई से मिलेगा बढ़ोतरी का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई, 2024 से मासिक पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. इन्हें अब 10 हजार रूपए की जगह 20 हजार रूपए मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा, हरियाणा रोड़वेज की साधारण बसों में फ्री यात्रा और वोल्वो बसों में 75% किराया माफी का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 20 हजार रूपए किया गया है.

हरियाणा सीएम ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को दी जाने वाली सम्मान पेंशन राशि को भी 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 40 हजार रूपए कर दिया गया है. सूबे में कुल 289 स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को इस मासिक पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.