Haryana News : कार्यकारी अभियंता डिविजन नं. 2 के कार्यालय पर धरना छठे दिन भी जारी

0
10
कार्यकारी अभियंता डिविजन नं. 2 के कार्यालय पर धरना छठे दिन भी जारी
कार्यकारी अभियंता डिविजन नं. 2 के कार्यालय पर धरना छठे दिन भी जारी

भिवानी
हरियाणा गवर्नमैंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी सम्बन्धित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत डिवीजन नंबर दो के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरने के छठे दिन की अध्यक्षता शहरी ब्रांच के प्रधान जयकिशन शर्मा ने की। आज के धरने का संचालन शहरी ब्रांच के सचिव बिजेंद्र परमार ने किया। आज के धरने में विशेष रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीागवान अहलावत, प्रांतीय मुख्य सलाहकार सज्जन भारद्वाज, प्रांतीय उप महासचिव दलवीर श्योराण, राज्य प्रेस सचिव कर्ण सिंह लांबा, राज्य कार्यालय सचिव राजकुमार सैन, पूर्व राज्य मुख्य सलाहाकार लीलाराम कौशिक ने शिरकत की। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी अमित कुमार जांगड़ा ने दी।
आज के धरने का संचालन शहरी ब्रांच के सचिव विजेंद्र परमार ने किया। श्रीभगवान अहलावत प्रांतीय कोषाध्यक्ष व सज्जन भारद्वाज प्रांतीय मुख्य सलाहाकार ने अपने संबोधन में धरने में उपस्थित कर्मचारियों को अवगत करवाया कि कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है तथा कार्यकारी अभियंता अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहता है जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। प्रांतीय उप महासचिव दलबीर श्योराण व प्रांतीय प्रेस सचिव कर्ण सिंह लांबा ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को बताया कि कार्यकारी अभियंता तानाशाही परवर्ती अपनाऐ हुए हैं।

धरने में छठे दिन के उपरांत भी कर्मचारियों की मांगों का कोई समाधान नहीं किया गया और ना ही संगठन को बातचीत के लिए बुलाया गया इससे पता चलता है कि कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों के प्रति मुस्तैद नहीं है। पूर्व प्रांतीय मुख्य सलाहकार लीलाराम कौशिक, राज्य कार्यालय सचिव राजकुमार सेन ने धरने में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी के अडियल रवैये की जोरदार शब्दों में निंदा करते हुए कर्मचारियों की जायज मांगों का हल करने की अपील की और चेतावनी दी जब तक मांगों का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। यदि अधिकारी की कर्मचारी विरोधी नीति जारी रही तो संगठन अधिकारी का घेराव करने के लिए मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी उच्च अधिकारियों व जिला प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर जिला प्रधान सुरेंद्र टोनी, जिला उपप्रधान सुरेश कौशिक, जिला कार्यालय सचिव चांदीराम, शहरी ब्रांच के कोषाध्यक्ष सुखबीर गुर्जर, बजरंगलाल, राधेश्याम, रामधारी, अंचल शर्मा, बिजेंद्र, सोमवीर, प्रेमराज, जयवीर, अनिल, मंगतराम, शीशपाल, भीक्षाराम, देवेंद्र, दिलबाग, संजय, पूनम, संदीप, महेंद्र, श्रीपाल राठी, रामनिवास, सुनील, अमरपाल, कुलदीप बोहरा, शिवकुमार, सतबीर, रामअवतार, अनिरुद्ध, अमन व्यास, रमेश, राहुल, विक्रम, प्रदीप, परमजीत, आशुतोष, विजय, शशि, मनदीप, संजीव, हरिओम, जोगिंदर, रिंकू जांगड़ा, मोडाराम, समर, अशोक, रामपाल, धर्मवीर सैन, फील्ड ब्रांच से प्रधान आनंद श्योराणा सचिव सुरेंद्र अत्री, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, राजवीर कटारिया, अमित पहल, संजय, राजेंद्र, अमित सहरावत, बनी सिंह, गुरुवचन, मुकेश, रामनिवास, मनोज, जितेश, मा. सुनील, संदीप और अनेक कर्मचारी ने भाग लिया।

SHARE