Haryana News: दिव्यांग क्रिकेट को समर्पित देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया गया दीपक लोहिया पुरस्कार 

0
9
 पवन शर्मा
भिवानी। डिफरेंटली अबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई )और फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (पीसीसीएआई)के बैनर के नीचे राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर शहर में फिजिकली डिस्बलिटी डेवलपमेंट दो दिवसीय दिव्यांग डवलेपमेंट मीटिंग और दीपक लोहिया मैमॉरियल अवॉर्ड सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया । जिसमें उन दिव्यांग खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए गए, जो लम्बे समय से दिव्यांग क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और कुछ उन हस्तियों को भी सम्मान दिया जो दिव्यांग खिलाड़ियों को समय समय पर ऊंचा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। अवॉर्ड समारोह में भिवानी से लोहिया परिवार, दिव्यांग क्रिकेट से जुड़े प्रेमी देश भर से पहुंचे। अवॉर्ड समारोह का शुभारम्भ खाटू धाम कमेटी के चेयरमेन प्रताप चौहान, डीसीसीआई कॉपरेट हॉउस चेयरमेन एवं खाटू धाम सेवादार राजेश भारद्वाज, पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और डीसीसीआई महासचिव रवि चौहान, पीसीसीएआई उपाध्यक्ष सचिन जैन वर्धमान ज्वळर्स, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की बेटी एवं राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योत्सना चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खाटू धाम में कमेटी के अध्यक्ष प्रताप चौहान ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सुरेंद्र लोहिया ने की ।
स्व.दीपक लोहिया अवॉर्ड समारोह में डीसीसीआई के मुख्य संरक्षक प्रताप सिंह चौहान, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर सैनी, सुरेंद्र लोहिया, अध्यक्ष पीसीसीएआई, महासचिव डीसीसीआई रवि चौहान, पूर्व आरसीए सचिव आरएस नंदू, पूर्व सीईओ आरसीए अनंत व्यास और राजस्थान के अध्यक्ष शामिल हैं। राजस्थान विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) की ज्योत्सना चौधरी, आरडीसीए सचिव इकबाल खान, पीसीसीए आई उपाध्यक्ष सचिन जैन वर्धमान जवळर्स हरियाणा, नव निर्वाचित हरियाणा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर एसएस मान, महासचिव राजकुमार सुनसुना और कोषाध्यक्ष गौरव झालानी ने सभी पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर अतिथि सम्मान किया गया।
2024 का दीपक लोहिया अवॉर्ड  नागपुर से धीरज कुमार, पश्चिम बंगाल से उत्पल मजूमदार, राजस्थान से राजेश भारद्वाज,गुजरात से गुरुनाम और दिपेन कुमार, आंध्र प्रदेश से मधुसूदन, मुंबई से कल्पेश कुमार, मध्य प्रदेश से संजय तोमर, दिल्ली से अविनाश कुमार, कोच रोहित झालानी, फिटनेस कोच रामस्वरूप सैनी को दिया गया।
दूसरे दिन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) डीसीसीआई सदस्यों और सहयोगियों के बीच महत्वपूर्ण विकासात्मक चर्चाओं पर केंद्रित रही। मुख्य विचार-विमर्श राज्य संघों में क्रिकेटिंग स्टाफ के लिए सहायता प्रणाली और प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर केंद्रित रहा।
डीसीसीआई के महासचिव रवि कुमार चौहान, पीसीसीएआई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, कॉरपोरेट चेयरमेन राजेश भारद्वाज ने डीसीसीआई के भविष्य के प्रयासों के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा बताते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों और एसोसिएशन के सदस्यों को उनके अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। डीसीसीआई चीप पैटर्न एवं खाटू धाम कमेटी के चेयरमेन प्रताप चौहान ने दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कहा कि दिव्यांग खिलाडी देश और दुनियां में भारतीय परचम को लहराते रहे, उनके सम्मान में कोई कमी नही रहेगी।
  आरडीसीए की अध्यक्ष सुश्री ज्योत्सना चौधरी ने दीपक लोहिया कि धर्मपत्नी डिम्पल लोहिया सहित सभी उपस्थित लोगों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहना का प्रतीक स्मृति चिन्ह और यादगार वस्तुएं प्रदान करके कार्यक्रम का समापन रूप दिया।
पीसीसीएआई प्रवक्ता अशोक कुमार भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में डीसीसीआई एवं पीसीसीएआई द्वारा पांच जॉन तैयार किए गए हैं। जिसमें अविनाश शर्मा-उत्तरी क्षेत्र,मधुसूदन-दक्षिण क्षेत्र,राकेश गुप्ता-ईस्ट जोन,संजय भोसकर/संजय तोमर-सेंट्रल जोन,कल्पेश गायकर-पश्चिम जोन की जुम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्तरी जॉन क्षेत्र में  हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर,दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब को शामिल किया गया है। इसी प्रकार पांचो जॉन के क्षेत्र में आने वाले प्रदेश की टीम दलों को जोड़ा गया है। जिनके तहत वर्ष भर में होने वाले इंटर ज़ोनल, ज़ोनल टूर्नामेंट व राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा करवाई जाएगी। जिसके लिए जल्द ही खेल ही खेल क्लेन्डर तैयार किया जाएगा।
SHARE