Haryana News : पवन चोपड़ा। चंडीगढ़। प्रदेश की नायब सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग (public service Commission) की परीक्षा पास करने वाले नवचयनित ब्यूरोक्रेटस (Bureaucrats) को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव (chief principal secretary) आईएएस (IAS) अधिकारी राजेश खुल्लर (Rajesh Khullar) ने यूपीएससी (UPSC) की कठिन परीक्षा पास करने वाले अधिकारियों से मुखातिब हुए।

लोक सेवा का असली मंत्र भी शास्त्र के अनुसार बताया। खुल्लर ने अपने संबोधन की शुरूआत प्रदेश सरकार के चहेती योजना पोर्टल से शुरूआत की। राजेश खुल्लर एक सहज, उत्कृष्ट, मिलनसार व्यक्तित्व के इलावा कर्मठ, ईमानदार व संजीदा अधिकारियों की श्रेणी में आते हैं।

मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बहुमुखी प्रतिभा के धनी है! जो न केवल इस जिम्मेदारी से पहले भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्व बैंक समूह में कार्यकारी निदेशक रहे हैं! इसके अलावा, प्रदेश सरकार में भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां का निर्वहन कर चुके हैं।

नेतृत्व के बेहद लंबे अनुभव वाले बेहद कुशल-कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार इस अधिकारी ने कई सरकारों के कार्यशेली को बेहद नजदीक से देखा-समझा है। लेकिन अगर बात करें मौजूदा सरकार की तो वह प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेहद करीबी तथा विश्वासपात्र अधिकारियों में से एक हैं। मनोहर पार्ट 1, पार्ट 2 अब नायब सिंह सैनी के साथ जबरदस्त सामंजस्य व उनके लम्बे प्रशासनिक अनुभव का लाभ जनता को मिला है।

केवल कानून की पालना के लिए नहीं चुना Haryana News

UPSC की परीक्षा पास करने वाले अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि हरियाणा में इन दिनों सबसे ज्यादा राजनीतिक बहस पोर्टल पर चल रही है। एक ग्रुप कहता है कि पोर्टल बंद कर देंगे और एक ग्रुप कहता है कि पोर्टल बहुत अच्छे हैं।

UPSC पास करने वाले स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए राजेश खुल्लर ने कहा कि उन्हें केवल कानून की पालना के लिए नहीं चुना गया है। उस काम के लिए क्लर्क, सुपरिटेंडेंट और SHO ये सब है। उन्होंने कहा कि यदि उन लोगों को केवल इसीलिए लाया जा रहा है कि जो एक्ट और रुल में लिखा है, जो संविधान में लिखा है, उसकी पूरी तरह से पालना करना है! तो एक दिन हम सब नौकरी खो देंगे।

उन्होंने कहा कि इस काम के लिए तो फिर सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) लगा लेगी और उसमें सारा डाटा फीड कर दिया जाएगा, जिससे वह बता देगा कि किस समय पर क्या काम करना है, किसकी पेंशन कब लगानी है आदि।

इस प्रकार का सिस्टम केवल हमारे देश में ही है, जिसमें सड़क चलते एक 22 साल के लड़का-लड़की को एसडीएम बना दिया जाता है। हमें आफिस में बैठ कर भी आम लोगों के दुख, समस्याओ से भली भांति वाकिफ होना चाहिए वा जन हित में अपनी कलम का मजबूती से उपयोग करना चाहिए।

आयुर्वेद में लिखी है लोक सेवा की परिभाषा Haryana News

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अधिकारियों को लोक सेवा की परीक्षा भी बताई। खुल्लर ने बताया कि कई साल पहले आयुर्वेद में पब्लिक स्रर्वेंट की परिभाषा बताई गई है।

उन्होंने बताया कि पब्लिक सर्वेट का मतलब है दूसरे की अराधना करना, उसके आशय को अपना लक्ष्य बनाना। राजेश खुल्लर ने बताया कि पब्लिक सर्विस में जो इंसान जैसे खुश होता है, उसे वैसे संतुष्ट करना होता है, जिसका नहीं भी हो सकता, उसके साथ भी ऐसे पेश आना होता है कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की थी।

इसके बाद भी उसका काम नहीं हुआ। बाद में उसी इंसान से पूछना कि हमने अपनी पूरी कोशिश की, अब आप ही रास्ता बता दीजिए।

इनके दरवाजे पर रहता है राजनेताओं की तरह फरियादियों का जमावड़ा Haryana News

अक्सर जहां अधिकारियों पर आमजन की बात ना सुनने जैसे आरोप आम सुनने में मिलते हैं! वहीं इन सब से इतर राजेश खुल्लर किसी लोभ-लालच तथा राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर उनके पास आए प्रत्येक फरियादी की बात को बड़े ही धैर्यपूर्वक सुनते हैं और उसका हल होने तक उसकी पैरवी भी करते हैं!

जिस कारण उनके पास आए उदास चेहरा भी उनसे मिलने के बाद मुस्कान लिए लौटता है! जिसके कारण प्रदेश ही नहीं देशभर में इनकी एक अलग और अनोखी कार्यशैली की चर्चा होती है!

सचिवालय की गैलरी, लिफ्ट तथा गाड़ी में बैठने के बावजूद भी चलते-चलते ही इनके पास आए फरियादी काम करने का भी इनका एक अलग ही अंदाज है!

चाहे रात्रि में कितना ही समय क्यों ना हो जाए बावजूद भी इनके पास आए व्यक्ति की बात सुनते है! जिस कारण आए दिन सैकड़ो की तादाद में लोग इनसे मिलने के लिए प्रदेश भर के कोने-कोने से आते हैं! Haryana News

यह भी पढ़ें : Haryana News : भारत एवं स्पेन के क्रू विश्वविद्यालयों के बीच ऐतिहासिक समझौता