Haryana News: सीएम नायब सैनी 15 या 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ, पीएम पहुंचेंगे

0
177
Haryana News: सीएम नायब सैनी 15 या 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ, पीएम पहुंचेंगे
Haryana News: सीएम नायब सैनी 15 या 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ, पीएम पहुंचेंगे
  • शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

Haryana Govt Formation, (आज समाज), चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अगले सप्ताह 15 या 17 अक्टूबर को शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। वैसे तो फिलहाल शपथ ग्रहण की तारीख 15 अक्टूबर फाइलन है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी विदेश दौरे पर हैं और जब प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से तारीख की पुष्टि की जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सैनी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी है।

अंतिम तारीख पीएम के लौटने के बाद घोषित की जाएगी

संजय भाटिया ने भी कहा है कि पीएम मोदी के विदेश से लौटने के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की पुष्टि होगी। मुख्य सचिव की ओर से जारी एक चिट्ठी में भी यही बात कही गई है कि 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह संभावित है, हालांकि अंतिम तारीख प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने के बाद घोषित की जाएगी। नई हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पंचकूला में प्रशासन की बैठकें चल रही हैं।

समारोह की तैयारियों को पर चर्चा जारी

बैठकों में समारोह की तैयारियों को पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि अभी तक पंचकूला के शालीमार ग्राउंड और सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चिह्नित किया था। इन जगहों में सुरक्षा की दृष्टि से परेड ग्राउंड सबसे उचित रहा। जानकारी के अनुसार ताऊ देवीलाल स्टेडियम पर भी विचार किया जा रहा है। किसी एक जगह को जल्द ही फाइनल किया जाएगा। चंूकि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे, इसलिए शपथ ग्रहण वेन्यू को सुरक्षा के साथ ही हर लिहाज से खास बनाने की तैयारी की जा रही है।

मोदी की मौजूदगी में दूसरी बार शपथ लेंगे सैनी

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में नायब सिंह सैनी दूसरी बार बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि समारोह में 50,000 लोगों की मौजूदगी रह स सकती है। नायब सिंह सैनी के अलावा उनके मंत्री शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें : Ratan Tata Death: नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नियुक्त

  • TAGS
  • No tags found for this post.