Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी

0
20
Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी
Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी

Haryana CM Naib Saini Meets PM Modi, (आज समाज), चंडीगढ़: बीजेपी के तीसरी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम सैनी ने पीएम मोदी के साथ अपनी कैबिनेट को अंतिम रूप देने के लिए भी परामर्श किया। साथ ही प्रदेश में मिली प्रचंड जीत पर भी बातचीत की। बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीती हैं और कांग्रेस 37 पर सिमट गई है।

सीएम पद पर फैसला संसदीय बोर्ड लेगा

पीएम के साथ मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा, पीएम से मेरी शिष्टाचार भेंट हुई है और मैंने उन्हें हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत के बारे में बताया। सीएम ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें हरियाणा की जनता बहुत प्यार करती है और इसी का नतीजा है  कि बीजेपी राज्य में हैट्रिक लगाने में कामयाब रही है। नए मुख्यमंत्री के सवाल पर सैनी ने कहा, मैंने अपनी ड्यूटी कर ली है और सीएम पद का फैसला संसदीय बोर्ड को लेना है।

10 साल में गरीब, महिलाएं व युवा लाभान्वित हुए

सीएम सैनी ने कहा, हरियाणा में जीत का पूरा श्रेय पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियों को जाता है। केंद्र की मोदी सरकार की बीते 10 साल की नीतियों व कई योजनाओं की बदौलत ही प्रदेश में गरीबों, महिलाओं व युवाओं को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा, पीएम मोदी की नीतियां समाज के हर वर्ग के लिए हैं। इनमें कोई भेदभाव नहीं है।

हरियाणा वासियों का तहेदिल से धन्यवाद

सीएम सैनी ने कहा, बीजेपी को तीसरी बार मौका देने के लिए मैं हरियाणा वासियों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। पार्टी के कार्यकर्ता भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा, हरियाणा में मिली शानदार जीत पीएम मोदी के प्रति प्रदेश के लोगों का लगाव भी वजह है। इसके अलावा पीएम की प्रदेश के प्रति नीतियों की इसमें अहम भूमिका रही है।

विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका अहम : मोदी 

पीएम मोदी ने सीएम सैनी को मुलाकात के दौरान जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने हरियाणा सीएम नायब सैनी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। पीएम ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की भूमिका और भी अहम होने जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी अच्छे रिश्ते, पलट न जाए खेल